गंगा का बढ़ाव जारी, चेतावनी बिंदु से महज़ डेढ़ मीटर दूर

   

   वाराणसी में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में लगभग एक मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर  67.54 मीटर था जो आज सुबह 6 बजे 68.44 मीटर पर आ गया। जो कि चेतावनी बिंदु से महज डेढ़ मीटर और खतरे के निशान से ढाई मीटर नीचे है। 

एक दिन में 3 मीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर

    नवनिर्मित नमो घाट सहित सभी घाट लगभग पूरी तरह से डूब चुके हैं। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल भी पूरी तरह से इब गए हैं। अंतिम संस्कार अब ऊपर की सीढ़ियों या छतों पर हो रहा है। गंगा उस पार की बस्तियों में पानी प्रवेश करने के बाद बाढ़ के संभावित खतरे के मद्देनजर लोग सामानो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे हैं। 


      दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती दो दिन से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर हो रही है। भीड़ और श्रद्धालुओं को अब आरती स्थल पर आने से रोका जा रहा है। 

       आज सुबह से वाराणसी में धूप खिली हुई थी और लोग उमस से बेहाल थे लेकिन 3 बजे दोपहर से बादलों की आवाजाही के बाद 5 बजे हल्की बारिश होने से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग के आकलन के अनुसार वाराणसी में 20 और 21 अगस्त को अच्छी  बारिश हो सकती है। 22 और 24 अगस्त को बादल छाए रहेंगे।




Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास