वाराणसी में बढ़ा बाढ़ का खतरा
- एक दिन में 3 मीटर चढ़ा गंगा का जलस्तर
- घाटों के आपसी सम्पर्क टूटे
वाराणसी।
वाराणसी में गंगा चेतावनी बिंदु से ढाई मीटर ही दूर हैं। एक दिन में गंगा का जलस्तर करीब तीन मीटर ऊपर चढ़ गया। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को गंगा का जलस्तर 64.78 मीटर था, मगर आज गुरुवार की सुबह 6 बजे तक यह बढ़कर 67.54 मीटर पर आ गया है। जलस्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे लगता है कि सड़कों तक पानी पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
गंगा के सभी घाटों के संपर्क टूट चुके हैं। घाटों की दुकानें अब हटा ली गईं हैं। घाटों की सभी सीढ़ियां जलमग्न हो गईं हैं। अब स्नान करने का स्थान भी नहीं बचा है। गंगा के आसपास जाना भी अब खतरे से खाली नहीं होगा।
गंगापार पानी बगीचों और बस्तियों में घुस रहा है। घाट के मंदिरों में भी पानी लग गया है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती दो दिन से गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर ही हो रही है। भीड़ और श्रद्धालुओं को अब आरती स्थल आने से रोका जा रहा है।
Comments
Post a Comment