काशी में जीवंत हुआ गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा


  • बुनकर उद्योग मण्डल ने किया रोज़ा अफ्तार का आयोजन
  • नमाज़ के बाद हुई मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआ

वाराणसी। 

बुनकरों की प्रतिनिधि संस्था बुनकर उद्योग मण्डल ने  सोमवार 18 अप्रैल को सिटी गार्डन अंधरापुल में रोज़ा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अफ्तार के बाद मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी की इमामत में मगरिब की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की और अमन व अमान के लिए दुआ मांगी गई।



अफ्तार ने दिया सामाजिक रिश्तों को जोड़ने का संदेश

मालूम हो कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने रोज़ेदार को अफ्तार कराने का बहुत सवाब बयान फरमाया है, जिसकी वजह से लोग अफ्तार पार्टियों का आयोजन करके पुण्य कमाते हैं।

जालान सिंथेटिक्स में अफ्तार पार्टी

बुनकर उद्योग मण्डल के आज के अफ्तार कार्यक्रम में मुफ़्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समाज कार्य संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता सलमान बशर, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप ठुबरीकर, आई आई एच टी के निदेशक पी चेन्नारसु, बुनकर तंजीमों के सरदार साहेबान और उनके प्रतिनिधि, एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। मेहमानों का स्वागत बुनकर उद्योग मण्डल के संरक्षक हाजी मुख्तार अंसारी और हाजी इश्तेयाक ने किया। शकील पंजाबी, ज़ुबैर आदिल, अकील अहमद, सलमान शाहिद, तनवीर अहमद, करीमुल्लाह, सुहैल, बेलाल, शमीम आदि का समुचित व्यवस्था में विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास