महिला महा विद्यालय बी एच यू में 'उर्दू बैतबाज़ी' का आयोजन
वाराणसी:
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के महिला महा विद्यालय में मंथन के बैनर तले 'उर्दू बैतबाज़ी' का आयोजन किया गया। जिसमें पांच-पांच छात्राओं की तीन टीमों ने भाग लिया। इन टीमों को मीर, ग़ालिब और फिराक़ नाम दिया गया।
ये प्रोग्राम महिला महा विद्यालय के उर्दू अनुभाग की अगुवाई में आयोजित किया गया। जज की ज़िम्मेदारी प्रोफेसर रफत जमाल और डॉक्टर मुशर्रफ अली ने अदा की। टीम मुकाबले का पहला पुरुस्कार मीर, दूसरा पुरुस्कार ग़ालिब और तीसरा पुरुस्कार फिराक़ टीम को मिल। तीनों ग्रुप में शामिल 15 छात्राओं ने बेहतरीन शेर व शायरी सुना कर सभागार में मौजूद हर एक का दिल जीत लिया। 15 छात्राओं में सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन के लिए पहला पुरस्कार अंकु को मिला जबकि दूसरा पुरस्कार रितिका सिंह और तीसरा पुरस्कार संयुक्त रूप से सोनाक्षी यादव और स्वाति मिश्रा ने हासिल किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर रफत जमाल और डॉ मुशर्रफ अली ने अपने विचार साझा करते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। बैतबाज़ी के संचालन की ज़िम्मेदारी उर्दू अनुभाग के प्रभारी डॉक्टर अफ़ज़ल मिस्बाही ने अदा की जबकि धन्यवाद शोध छात्र मोहम्मद आज़म ने किया। प्राचार्य प्रोफेसर इन्नू मेहता के सौजन्य से हुए उर्दू बैतबाज़ी प्रोग्राम में डॉक्टर रीता सिंह, प्रोफेसर मिताली, प्रोफेसर लयलीना भट, प्रोफेसर कल्पना गुप्ता, प्रोफेसर ऋचा कुमार, डॉक्टर उर्वशी गेहलोत, डॉक्टर नाज़ बेगम और डॉक्टर निधि के अलावा बनारस हिन्दू विश्विद्यालय के उर्दू विभाग और दूसरे विभागों के शोध छात्र व छात्राओं ने शिरकत की।
Comments
Post a Comment