भेलूपुर पुलिस ने 50 बोतल अवैध शराब पकड़ी

 वाराणसी।

     प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया कि शनिवार के दिन मुखबिर से मिली सुचना कि एक सफेद कार में दो व्यक्ति कोई नाजायज वस्तु लेकर रथयात्रा की तरफ से भेलूपुर की तरफ आ रहे है पर पुलिस सतर्क हुई। और मुखबिर के सुचना के अनुसार एक तेज रफ्तार कार रथयात्रा की तरफ से गुरुबाग की तरफ आती हुई दिखाई दी,  जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो स्पीड बढ़ाकर नीमामाई की तरफ भागने लगे। 

    जिसे प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर पुलिस ने फोर्स के साथ पीछा किया, जिसपर कार सवार दोनों व्यक्तियों ने अशफाक नगर कालोनी में कार घुमा दी। और कार खड़ी कर भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों भाग निकले। वाहन के निरीक्षण में ROYAL STAG की कुल 30 बोतल और BLENDERS PRIDE की 20 यानी कुल 50 बोतल शराब बरामद हुई है। रामाकांत दूबे ने बताया की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन बिहार का है। गाड़ी नंबर से वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

काशी में जीवंत हुआ गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा