रोटरी क्लब काशी ने किया सुदूर क्षेत्रों में कम्बल व गर्म कपड़ों का वितरण

 

वाराणसी।

     रोटरी क्लब काशी द्वारा शहर में गरम कपडे और कम्बल वितरण और पूर्व में किए गए पुराने वस्त्र दान के सफल प्रोजेक्ट को देखते हुए क्लब को दूर-दराज के ग्रामीण अंचलों के अन्य सेवा संगठन व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा उनके क्षेत्रों में भयंकर ठंड से पीड़ित लोगों में कम्बल व गरम कपड़ों के वितरण के आवेदन मिले थे। जिसके मद्देनजर कल २८ दिसंबर को  रोटरी क्लब काशी ने गौतम विहार, मीरापुर,  हरहुआ क्षेत्रों में प्रियांशी  महिला  उत्थान  सेवा  संस्थान के साथ कम्बल और पुराने कपड़ों, को ज़रूरतमंद, विकलांग बच्चों व उनके परिवार, ज़रूरतमंद पुरुषों और महिलाओं में बांटा गया।

      रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका ने कहा की दूर गावों में कई ऐसी जगह है जहाँ पर निवास कर रहे गरीब लोगों को इन चीजों की बहुत ज्यादा जरुरत है। रोटरी क्लब काशी को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत कम्बलों और अन्य गर्म कपड़ों की व्यवस्था करके इनका वितरण किया।  हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन जरुरत मंद लोगो की चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थी।

       इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब काशी के कार्यक्रम सयोजक रोटेरियन उज्जवल दीक्षित, सचिव अरुण तिवारी, क्लब ट्रेनर श्यामजी रस्तोगी, सुधीर जरीवाला के साथ प्रियांशी महिला  उत्थान  सेवा  संस्थान की सुधा दीक्षित व उनकी टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास