बढ़ती ठंड के मद्देनजर जारी है जमीअत उलमा बनारस का कम्बल वितरण कार्यक्रम

  • हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा।
  • सदा ईमान हो सेवा, व सेवक चर बना देना।
  • स्काउट प्रार्थना की उपर्युक्त पंक्ति में निहितार्थ कर्तव्यों का पालन करते दिखे जमीअत यूथ क्लब बनारस के युवा।

वाराणसी। 

       इस समय मौसम की तीव्रता अपने चरम पर है, हर प्राणी शीतलहरी के प्रकोप को झेल रहा है, ऐसे में हमारा धार्मिक एवं मानवीय कर्तव्य है कि असहाय और कमज़ोरों की मदद को हम सक्रिय हों। इसी उद्देश्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वाराणसी ज़िले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जमीअत उलमा ए बनारस के द्वारा असहाय एवं ज़रूरतमंद लोगों को बिना किसी धार्मिक भेदभाव के हज़ारों की संख्या में कंबल वितरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल दिनांक 28 दिसंबर 2022 बुधवार की शाम काशी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर ठंड से ठिठुरते हुए ज़रूरतमंद लोगों को जमीअत यूथ क्लब भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के युवाओं ने जमीअत उलमा दक्षिणी बनारस के उपाध्यक्ष हाजी महमूदुल हसन के नेतृत्व में कंबल वितरित किया। 

     जमीअत यूथ क्लब बनारस के कनवीनर मुहम्मद रिज़वान  ने बताया कि आज रात हमने यहां अस्सी घाट पर जमीअत सद्भावना मंच बनारस के सदस्य हाजी शाहिद जमाल और  यश शर्मा के सहयोग से सैकड़ों कंबल वितरित किए है जो आवश्यकतानुसार आगे भी किया जाएगा। इस अवसर पर जमीअत यूथ क्लब के ADOC जनाब नूरूलबशर और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

    मालूम हो कि विगत 25 दिसंबर को भी जमीअत उलमा ए बनारस द्वारा लोहता और बिलौड़ी में सैकड़ों लोगों में कम्बल वितरित किये गए थे।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास