पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी
वाराणसी।
क्रिसमस एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिन के अवसर पर रोटरी क्लब काशी द्वारा अखरी बाईपास स्थित आर्म फोर्सेज की तैयारी कराने के लिए समर्पित संस्थान इंडस रेंजर्स के परिसर में ५० पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब काशी के अध्यक्ष आयुष्मान सुरेका ने कहा "अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। पेड़-पौधे कार्बन डाइ ऑक्साइड सहित अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण शुद्ध होता है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते। उन्होंने ये भी कहा कि आज का मानव समाज अपने जीवनचक्र में तल्लीन होकर ये भूल चुका है कि बिना पर्याप्त पेड़ों के हम लंबे समय तक जीवित नहीं रह पाएंगे। अब समय आ गया है कि हम वृक्षारोपण के महत्व को पहचानें और उसके लिए अपना योगदान दें।
कार्यक्रम सयोजक रोटेरियन अमरेश पांडेय ने कहा पृथ्वी को प्रदूषण रहित करना होगा तभी मानव जीवन सुरक्षित रह पाएगा। इस पर सभी लोगों को चिंतन मनन करना होगा कि कैसे अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को शुद्ध और मानव जाति के साथ ही जीव जंतुओं के लिए भी उपयोगी बनाया जा सके।
इससे पहले रोटरी काशी की आम सभा की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सत्र 2025-26 के अध्यक्ष पद के लिए रो. अरुण तिवारी एवं सचिव पद के लिए रो. अश्वनी श्रीवास्तव के नामों के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया एवं दोनों भावी पदाधिकारियों का सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण करके गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए इसी परिसर पौधे लगाने के साथ ही मोडैला कॉलोनी के पास जरूरतमंदों में गर्म कपड़े भी वितरित किये गए।
आज की मीटिंग और कार्यक्रम में रोटरी काशी के सदस्य एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. संजय अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष रो.आयुष्मान सुरेका, रो. अमरेश पांडे, रो. डॉ. विजय पाराशर, रो. CA रमेश गुप्ता, रो. रमाशंकर जायसवाल, रो. राम पांडे, रो. श्याम रस्तोगी, रो.फारुख खान रो.अजय खरे, रो. डॉ श्रेयांश द्विवेदी, रो. संजीव कपूर, रो. ताहिर अंसारी, रो.सुभाष सिंह, रो. उज्ज्वल दीक्षित, रो.ईशान शेख आदि की विशेष उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment