उर्दू पत्रकारिता कल और आज पर संगोष्ठी कल
वाराणसी
सेंटर फॉर हार्मोनी एंड पीस के अध्यक्ष डॉ. मुहम्मद आरिफ के अनुसार उर्दू पत्रकारिता के दो सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कल रविवार, 18 दिसंबर को दोपहर दो बजे पराड़कर स्मृति भवन मैदागिन में "उर्दू पत्रकारिता कल और आज" विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रसिद्ध बुद्धिजीवी एवं पत्रकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।
डॉ. मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वक्ताओं में प्रो. आर के मंडल, विश्वनाथ गोकरन, प्रो. दीपक मलिक, डॉ. अफजल मिस्बाही, उज्जवल भट्टाचार्य, ए के लारी, तनवीर अहमद एडवोकेट, सैयद फरमान हैदर, रियाज अहमद, डॉ. कासिम अंसारी व के डी एन राय आदि अपने विचार व्यक्त करेंगे।
Comments
Post a Comment