आज अमित शाह करेंगे काशी तमिल संगमम का समापन, कई मार्गों पर रहेगा यातयात प्रतिबंधित

 

वाराणसी।

     बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में चल रहे काशी तमिल संगमम् का आज शुक्रवार को समापन हो रहा है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे। जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में शाम पांच बजे से 7.35 तक रहेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी, तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि भी शामिल होंगे।

     मालूम हो कि काशी तमिल संगमम् का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को उद्घाटन किया था। इसका उद्देश्य तमिलनाडु व काशी के बीच सदियों पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना रहा। तमिलनाडु के शास्त्रीय व लोक कालाकारों, उद्यमियों, किसानों, खिलाड़ियों आदि के जत्थों में ढाई हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने इस उत्सव में हिस्सा लिया।

     आज शुक्रवार के लिए वाराणसी कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस ने शहर मे रुट डायवर्जन जारी किया है। शुक्रवार को यदि आप सड़कों पर निकलें तो इस खबर को अवश्य पढ़ें।

प्रस्तावित रोक/डायवर्जन:

  1. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय रामनगर चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को सामनेघाट पश्चिमी की तरफ की नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को पड़ाव/ टेगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पड़ाव / टेगरा मोड़ होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  2.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय सामनेघाट पुल पश्चिमी से किसी भी प्रकार का वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ  नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को विश्वसुन्दरी पुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो विश्वसुन्दरी पुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  3.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय विश्वसुन्दरी पुल से किसी भी प्रकार के वाहन को सामनेघाट पुल पश्चिम / भगवानपुर मोड़ की तरफ की नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को अमरा अखरी चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो अमरा अखरी चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  4. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय सीरगेट तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को परिसर/ भगवानपुर मोड़ की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रमना चौकी (डाफी) की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो रमना चौकी (डाफी) होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  5.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू की तरफ  नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ट्रामा सेण्टर / रविदास गेट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो ट्रामा सेण्टर / रविदास गेट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  6.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय से ट्रामा सेण्टर से किसी भी प्रकार का वाहन को परिसर की तरफ  नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भगवानपुर मोड़ / रविदास गेट चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो भगवानपुर मोड़ / रविदास गेट चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  7. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय से संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को संकट मोचन मन्दिर / साकेत नगर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो संकट मोचन मन्दिर/ साकेत नगर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  8. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय आईपी विजया से किसी भी प्रकार के वाहन को ब्राडवे तिराहा की तरफ की नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गुरुधाम तिराहा / चेतमणि चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो गुरुधाम तिराहा / चेतमणि चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  9.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सुन्दरपुर चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो चितईपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  10.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ की नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को हैदराबादगेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो हैदराबादगेट होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  11. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय रविन्द्रपुरी से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ की नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गुरुधाम चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो गुरुधाम चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  12.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय अन्ध्रापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो नदेसर को जाएंगे।
  13. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को मरीमाई अन्ध्रापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, माई अन्ध्रापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  14. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय लकडीमण्डी तिराहा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन का कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नही जाने दिया जायेगा, इन सभी वाहनों को वीसी आवास रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहाँ से ये सभी वाहन अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  15.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नही जाने दिया। जायेगा इन वाहनो करौदी की तरफ डायवर्ड कर दिया।
  16.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मालवीय चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनो चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  17.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय बौलिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा ओवर ब्रिज कैण्ट की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को फुलवरिया रोड की तरफ डायवर्ट कर फुलवरिया होकर कैंटोनमेंट जाएंगे।
  18.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय लहरतारा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को बौलिया चाँदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बौलिया चॉदपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।
  19. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय मण्डुवाडीह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता बीएलडब्लू की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को महमूरगंज / चॉदपुर मुढैला की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज रथयात्रा / चॉदपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  20.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय मुढैला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को चांदपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चांदपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  21. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय सुन्दरपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को चितईपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जायेगें।
  22.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय कैंसर हास्पिटल की तरफ से आने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को कैण्ट फ्लाई ओवर के उपर नही जाने दिया जायेगा, इन सभी वाहनों को कैण्ट फ्लाई ओवर के नीचे से सर्विस लेन से भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  23.  वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
  24. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा / अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  25. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय हिमांशु मोड़ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को हिमांशु मोड़ से दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो दीनदयाल अस्पताल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  26. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को एलटी कालेज रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो एलटी कालेज रोड होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें।
  27. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय अम्बेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को जेपी कालेज तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो जेपी मेहता कालेज तिराहा होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें ।
  28. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय जेपी मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर, भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल शिवपुर होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  29. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो अम्बेडकर चौराहा / अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  30. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस / गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
  31. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा / तरना की तरफ नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें ।
  32. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय तरना से किसी भी प्रकार के वाहन को गिलट बाजार चौकी चौराहा की तरफ ओवर ब्रिज के उपर नही जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को ओवर ब्रिज के नीचे भेज दिया जायेगा।
  33. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय हरहुआ पंचकोशी तिराहा से पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को हरहुआ वाजिदपुर तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को भेजा जाएगा।
  34. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय पंचकोशी चौराहा रिंग रोड की तरफ से कोई भी वाहन पंचकोशी रोड हरहुआ की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को वाजिदपुर की तरफ मोड़ते हुए गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा ।
  35. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय शगुनहां तिराहा से कोई भी वाहन न तो बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ और न ही शहर की तरफ आने दिया जायेगा।
  36. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से शहर की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
  37. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय हरहुआ फ्लाईओवर के उपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा। वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय व्यास मोड़ / भेलखा मोड़ तिराहा से कोई भी वाहन हरहुआ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।                                                                                               कार्यक्रम से सम्बन्धित वाहनों हेतु निर्धारित पार्किंग स्थ

  • कार्यक्रम स्थल के पास वीआईपी पार्किंग
  • सर सुन्दर लाल अस्पताल तिराहा न्यू इमरजेंसी के पास पार्किगं कबीर नगर कॉलोनी पार्क संख्या एक ( हैण्डसेट के साथ)
  •  कबीर नगर कॉलोनी पार्क संख्या 2
  • रविन्द्रपुरी कालोनी रोड के दोनो तरफ

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास