ठंड के मद्देनजर वाराणसी में 8 तक के स्कूल बंद

वाराणसी। 

     पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद चल रही शीतलहर से मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ गयी है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस आशय की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी है।

    इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश के अनुपालन में वाराणसी में भीषण ठण्ड और शीतलहर के चलने के कारण छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी परिषदीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/ निजी एवं मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त मदरसों, सीबीएससी / आईसीएससी विद्यालयों में 30 और 31 दिसंबर को पूर्ण अवकाश रहेगा।

   उन्होंने बताया कि इस निर्देश का अनुपालन न करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास