काशी तमिल संगमम में प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रूट डायवर्जन
वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम के उदघाटन के लिए आज 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को आगमन को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। डायवर्जन पीएम व सीएम के आगमन तथा प्रस्थान के एक घंटे पहले लागू होगा। दोपहर 12 बजे से प्रतिबंध लागू किया जा सकता है।
- रामनगर चौराहे से सामनेघाट पुल पर वाहन नहीं जा सकेंगे। इसी तरह सामनेघाट से बीएचयू चौराहा, विश्वसुन्दरी पुल से सामनेघाट व भगवानपुर मोड़ की ओर यातायात प्रतिबंध रहेगा।
- रमना चौकी (डाफी) से बीएचयू चौराहा, संकट मोचन तिराहा से रविदास गेट चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
- आईपी विजया से ब्रॉडवे होटल, रवीन्द्रपुरी से बीएचयू चौराहा, अग्रवाल तिराहे से ब्राड-वे तिराहा, चेतमणि चौराहा व गुरुधाम चौराहा तथा दयाल टायर से रवीन्द्रपुरी की तरफ वाहन नहीं
- भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा, गोदौलिया से सोनारपुरा, रामापुरा से गोदौलिया, गोदौलिया से मैदागिन, मजदा से रामापुरा चौराहा, बेनिया तिराहा रामापुरा चौराहा तक प्रतिबंध रहेगा। विश्वेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा, पिपलानी कटरा से मैदागिन चौराहा व लहुराबीर चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
- अंधरापुल से चौकाघाट चौराहा, तेलियाबाग तिराहा से चौकाघाट, लकड़ी मंडी से कैन्ट फ्लाईओवर तक वाहन नहीं चलेंगे। चितईपुर से भिखारीपुर तिराहा, भिखारीपुर से मालवीय चौराहा, बौलिया तिराहा से लहरतारा ओवरब्रिज व कैण्ट की ओर वाहन नहीं जाएंगे।
- लहरतारा से मंडुवाडीह, मण्डुवाडीह चौराहा से ककरमत्ता, मोढ़ेला तिराहा से मंडुवाडीह, लहरतारा कैंसर हास्पिटल से कैण्ट फ्लाईओवर पर वाहन नहीं चलेंगे।
- ताड़ीखाना तिराहा से चौकाघाट चौराहा, पुलिस लाइन से चौकाघाट चौराहा, गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा, जेपी मेहता तिराहा से दैत्रावीर भोजूबीर तिराहा प्रतिबंधित रहेगा।
Comments
Post a Comment