मुर्री बंद के लिए बावनी पंचायत की अपील

 

वाराणसी।  

    बुनकर समुदाय अपनी प्राचीन परंपराओं के अनुसार इस वर्ष  18 नवंबर 2022 शुक्रवार के दिन मुर्री (तानी-बाना का कारोबार) बंद रखेगा और पुराना पुल ईदगाह में अगहनी जुमा  की नमाज अदा करेगा। साथ ही मुल्क में खुशहाली और कारोबार में बरकत और तरक़्क़ी के लिए विशेष दुआख्वानी करेगा।

       मालूम हो कि लगभग 450 वर्षों पूर्व जब देश में घोर मंदी आई थी तो हमारे बड़े-बुजुर्गों ने बुनकर भाइयों के साथ व्यापार बंद रखकर अगहन के महीने में जुमा के दिन पुराना पुल ईदगाह पर एकत्र होकर कारोबार में तरक़्क़ी और बरकत के लिए दुआ ख़्वानी की थी और शुक्रवार की नमाज अदा की गई थी। उन्हीं परम्पराओं के अनुसार बावनी पंचायत के अध्यक्ष की सरपरस्ती एवं बाईसी तंज़ीम के सरदार के ज़ेरे इंतेज़ाम  प्रतिवर्ष अगहनी जुमे की नमाज़ अदा की जाती है। साथ ही गंगा जमुनी तहज़ीब के फरोग का संदेश दिया जाता है।  चौंतीस और बारहों के सरदार भी अपनी काबीना के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ शरीक होते हैं।

     इसलिए तानी-बाना के कारोबार से जुड़े तमाम बुनकर भाईयों से अपील है कि 18 नवंबर जुमा को मुर्री बंद रखें और मुमकिन हो तो नमाज़े जुमा ईदगाह पुलकोहना में अदा करें। 

   अन्य मस्जिदों के इमाम साहेबान से भी बावनी पंचायत के सदर हाजी मुख्तार अहमद महतो साहब ने अनुरोध किया है कि अपनी मस्जिदों में थोड़े वक़्त के लिए सही लेकिन कारोबार में तरक़्क़ी और मुल्क की खुशहाली और अमन व अमान के लिए दुआख्वानी करें।

   


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास