Posts

Showing posts from November, 2022

भारतीयता और बनारसीपन के परिचायक थे नज़ीर बनारसी

Image
नज़ीर बनारसी की जयंती पर हुआ आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन वाराणसी।        नजीर बनारसी के 113वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नजीर बनारसी एकेडमी और डॉ अमृतलाल इशरत मेमोरियल सोसायटी (सनबीम ग्रुप) के तत्वाधान में नागरी नाटक मंडली में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने नज़ीर बनारसी की गंगा जमुनी शायरी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और उन्हें एक महान शायर और काशी की विभूति बताया। इस अवसर पर नजीर साहब को देश की प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा लिखित पत्रों और नज़ीर बनारसी की यादों पर आधारित किताब "नजीर बनारसी यादों के आइने में" का विमोचन भी किया गया।  अपने अध्यक्षीय भाषण में संकटमोचन मन्दिर के महन्त विशम्भर नाथ मिश्रा ने नज़ीर साहब और अपने पिता पंडित वीरभद्र मिश्र जी की घनिष्ठता का उल्लेख करते हुए कई यादों का उल्लेख किया और कहा कि शायर भले मर जाए लेकिन  उनके ख्यालात और विचार शायर की रचनाओं के रूप में जिन्दा रहते हैं। मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी क्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि नज़ीर बनारसी साहब की रचनाओं का पाठ करने से भारतीयता के साथ ही बनारसीपन का भी एहसास होता है। उन्होंने कहा कि यदि नज़ी

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

Image
वाराणसी।               कल  सोमवार को  सायं 5 बजे से नागरी नाटक मंडली, कबीरचौरा वाराणसी में नज़ीर बनारसी अकादमी और डॉ अमृत लाल इशरत मेमोरियल सोसाइटी (सनबीम ग्रुप) के संयुक्त तत्वाधान में वाराणसी के प्रसिद्ध शायर व कवि पद्मश्री नज़ीर बनारसी की 113वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें माजिद देवबंदी दिल्ली, अज़हर इक़बाल मेरठ, जमुना उपाध्याय अयोध्या, हेलाल बदायूनी, सबा बलरामपुरी,  मानसी द्विवेदी लखनऊ सहित  देश के नामचीन शायर और कवि शिरकत करेंगे।             उससे पहले 'नज़ीर बनारसी यादों के आईने में' नामक पुस्तक का विमोचन भी होगा। जिसके मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर ए के त्यागी होंगे, जबकि सम्मानित अतिथि कृष्ण कुमार यादव पोस्टमॉस्टर जनरल वाराणसी रीजन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशम्भर नाथ मिश्रा करेंगे। ये बातें पराड़कर भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नज़ीर बनारसी अकादमी के अध्यक्ष और उनके सुपुत्र सगीर अहमद बनारसी  ने बताई। इस अवसर पर रेयाज़ अहमद, अफरोज़ ज़हीर, तनवीर अहमद आदि उपस्थित रहे।

काशी तमिल संगमम में प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रूट डायवर्जन

Image
 वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगमम के उदघाटन के लिए आज 19 नवम्बर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश की राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ के शनिवार को आगमन को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। डायवर्जन पीएम व सीएम के आगमन तथा प्रस्थान के एक घंटे पहले लागू होगा। दोपहर 12 बजे से प्रतिबंध लागू किया जा सकता है।  रामनगर चौराहे से सामनेघाट पुल पर वाहन नहीं जा सकेंगे। इसी तरह सामनेघाट से बीएचयू चौराहा, विश्वसुन्दरी पुल से सामनेघाट व भगवानपुर मोड़ की ओर यातायात प्रतिबंध रहेगा।  रमना चौकी (डाफी) से बीएचयू चौराहा, संकट मोचन तिराहा से रविदास गेट चौराहा की ओर वाहन नहीं जाएंगे। आईपी विजया से ब्रॉडवे होटल, रवीन्द्रपुरी से बीएचयू चौराहा, अग्रवाल तिराहे से ब्राड-वे तिराहा, चेतमणि चौराहा व गुरुधाम चौराहा तथा दयाल टायर से रवीन्द्रपुरी की तरफ वाहन नहीं भेलूपुर चौराहा से सोनारपुरा, गोदौलिया से सोनारपुरा, रामापुरा से गोदौलिया, गोदौलिया से मैदागिन, मजदा से रामापुरा चौराहा, बेनिया तिराहा रामापुरा चौराहा तक प्रतिबंध रहेगा। विश्वेश्वरगंज तिराहा से मैदागिन चौराहा, पिपलानी कटरा से मैदागिन चौराहा

बनारस स्टेशन पर शिशु स्तनपान केंद्र का हुआ उदघाटन

Image
  वाराणसी।       बच्चो को दूध पिलाने में महिलाओं को होने वाली परेशानियों को देखते हुए रोटरी क्लब काशी के सौजन्य से बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर महिला प्रतीक्षालय के निकट स्थापित किये गए बेबी फीडिंग (स्तनपान) शिशु आहार केंद्र का उदघाटन आज 18 नवंबर शुक्रवार  को माननीय विधायक वाराणसी कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।       इस अवसर पर माननीय विधायक कैंट श्री सौरभ श्रीवास्तव ने कहा की पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने रेल उपयोगकर्ताओं को सुविधाएं प्रदान करने में सदैव अग्रणी रहा है और महिला यात्रियों की सुविधा हेतु स्तनपान आश्रय क्षेत्र की स्थापना ऐसी पहलों में से एक है। उन्होंने यह भी कहा कि नए बनाए गए बेबी फीडिंग (स्तनपान) शिशु आहार केंद्र में माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक स्थान मिलता है। उन्होंने आश्रय क्षेत्र की स्थापना के लिए स्थान उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी मण्डल के प्रति आभार प्रकट करते हुए रोटरी क्लब काशी के द्वारा प्रदान की गई सहायता की सराहना की।यह बेबी फीडिंग (स्तनपान केंद्र) यात्रा करते समय माताओं को अपने बच

मुर्री बंद के लिए बावनी पंचायत की अपील

Image
  वाराणसी।        बुनकर समुदाय अपनी प्राचीन परंपराओं के अनुसार इस वर्ष  18 नवंबर 2022 शुक्रवार के दिन मुर्री (तानी-बाना का कारोबार) बंद रखेगा और पुराना पुल ईदगाह में अगहनी जुमा  की नमाज अदा करेगा। साथ ही मुल्क में खुशहाली और कारोबार में बरकत और तरक़्क़ी के लिए विशेष दुआख्वानी करेगा।        मालूम हो कि लगभग 450 वर्षों पूर्व जब देश में घोर मंदी आई थी तो हमारे बड़े-बुजुर्गों ने बुनकर भाइयों के साथ व्यापार बंद रखकर अगहन के महीने में जुमा के दिन पुराना पुल ईदगाह पर एकत्र होकर कारोबार में तरक़्क़ी और बरकत के लिए दुआ ख़्वानी की थी और शुक्रवार की नमाज अदा की गई थी। उन्हीं परम्पराओं के अनुसार बावनी पंचायत के अध्यक्ष की सरपरस्ती एवं बाईसी तंज़ीम के सरदार के ज़ेरे इंतेज़ाम  प्रतिवर्ष अगहनी जुमे की नमाज़ अदा की जाती है। साथ ही गंगा जमुनी तहज़ीब के फरोग का संदेश दिया जाता है।  चौंतीस और बारहों के सरदार भी अपनी काबीना के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ शरीक  होते हैं।      इसलिए तानी-बाना के कारोबार से जुड़े तमाम बुनकर भाईयों से अपील है कि 18 नवंबर जुमा को मुर्री बंद रखें और मुमकिन हो तो नमाज़े जुमा ईदगाह पुलकोहना म

ज्ञानवापी पर विवादित टिप्पणी के लिए ओवैसी और अखिलेश पर चलेगा मुक़दमा

Image
वाराणसी।    वाराणसी की एक अदालत ने मंगलवार को ज्ञानवापी मस्जिद- काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद के संबंध में कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए सीआरपीसी की 156 (3) के तहत दायर एक याचिका पर सुनवाई करने के लिए मंज़ूरी दी।      सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत आवेदन वाराणसी निवासी एडवोकेट हरिशंकर पांडे ने दायर किया था। उन्होंने अपने आवेदन में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (कथित 'शिव लिंग') के अंदर मिले ढांचे के बारे में 'विवादास्पद' टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए यादव और ओवैसी के खिलाफ धार्मिक घृणा भड़काने के लिए मामला दर्ज करने की मांग की थी।      एडवोकेट पांडेय की ओर से दायर अर्जी में आगे आरोप लगाया गया कि अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी विवाद को लेकर अनर्गल टिप्पणी कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।       याचिका को स्वीकार करते हुए, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उज्जवल उपाध्याय ने अब मामले को आगे की सुनवाई के लिए पोस्ट किया है।

हज को सस्ता और करप्शन फ्री करने का अल्पसंख्यक मामलों और हज मंत्री स्मृति ईरानी का वादा

Image
  नई दिल्ली     अल्पसंख्यक और हज मामलों की केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली में हज 2023 के सिलसिले में एक हज कांफ्रेस में शिरकत करते हुए हज को भ्रष्टाचार से पाक करने और हाजियों को अधिक सहुलियत देने का वादा किया।      केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा मकसद हज यात्रियों के पैसों को सही तरीके से खर्च करना है और उनके सफर को आसान बनाना है। उन्होंने कहा कि हाजियों पर कोई भी चीज़ थोपी  नही जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने हाजियों को जबरदस्ती बैग, चादर, लोटा, छतरी और तकिया वगैरह ज़रूरी तौर पर दिए जाने को लेकर सख्त नाराजगी जताई और इस पर जांच का हुक्म दिया।       करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में हज कमेटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों और सदस्यों के साथ ही राज्य हज कमेटियों के चेयरमैन और वरिष्ठ सदस्यों ने शिरकत की।       केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में ये बात लायी गयी कि हाजियों को एयरपोर्ट के लिए दूसरे शहरों या प्रदेशों के एयरपोर्ट से हज के लिए भेजा जाता है जिससे उनको दूर का सफर करना पड़ता है और उनको दुश्वारियां होती है,  इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि हाजियों को उनके प्रदेश के नजदीकी एयरपोर्

3 ज़ोन और 9 सर्किल में बांटे गए वाराणसी ज़िले के 30 थाने

Image
काशी और वरुणा के बाद अब गोमती होगा तीसरा ज़ोन वाराणसी।     वाराणसी में ग्रामीण पुलिस सिस्टम को समाप्त करते हुए पूरे वाराणसी ज़िले को पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के अधीन करने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के 30 थानों को अब 3 जोन और 9 सर्किल में बांटा गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में काशी एवं वरुणा जोन पहले से ही है, आज एक नया ज़ोन गोमती ज़ोन के नाम से बनाया गया है जिसमें राजातालाब एवं पिंडरा सर्किल होंगे।     गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही योगी सरकार ने वाराणसी ग्रामीण पुलिस सिस्टम को खत्म करते हुए उसे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम का अंग बना दिया है। अब संपूर्ण वाराणसी जिले में पुलिस व्यवस्था वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधीन होगी।      पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के अनुसार काशी और वरूणा के साथ अब गोमती जोन भी होगा। काशी जोन में कोतवाली, दशाश्वमेध, भेलूपुर और चेतगंज सर्किल होगा। वरूणा जोन में कैंट, सारनाथ और रोहनियां सर्किल होगा। नव सृजित गोमती जोन में पिंडरा और राजातालाब सर्किल होगा।       काशी जोन के कोतवाली सर्किल में कोतवाली, रामनगर, आदमपुर और महिला थाना, भेलूपुर सर्किल में भेलूपुर, लंका, चि

देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Image
  नई दिल्ली।       सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश बन गए हैं। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में पद की शपथ दिलाई।  जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक इस पद पर रहेंगे। उन्होंने जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ को बधाई दी।      जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 1982 में दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की थी। शुरूआत में उनकी रुचि अर्थशास्त्र यानी इकोनामिक्स में थी, लेकिन कानून का एक लेक्चर उनको इतना पसंद आया कि उन्होंने तय कर लिया कि वे अब कानून की पढ़ाई करेंगे और इसमें ही अपना करियर बनाएंगे। आगे चलकर उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय चले गए, जहां उन्हें ज्यूरिडकल साइंस में डाक्टरेट की उपाधि मिली।      मालूम हो कि डी वाई चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ भारत के सबसे लंबे समय (7 वर्ष) तक चीफ जस्टिस रहे। वह 22 फर

2022 का अंतिम चंद्रग्रहण आज

Image
       वाराणसी सहित भारत मे आज 8 नवंबर के चंद्रमा का उदय ग्रहण की अवस्था में होगा। ये ग्रहण वर्ष 2022 का अंतिम ग्रहण होगा। ये चंद्रग्रहण पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों से पूर्ण चंद्रग्रहण के रूप में जबकि बाकी भारत में आंशिक चंद्रग्रहण के रूप में देखा जा सकेगा। भारत के अतिरिक्त आज के चंद्रग्रहण को उत्तरी पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, उत्तर और दक्षिण अमेरिका से भी देखा जा सकेगा।       वैसे तो भारतीय समयानुसार ग्रहण का स्पर्शकाल दोपहर 2:39 बजे और मोक्ष रात 7:26 पर होगा लेकिन भारत के विभिन्न शहरों में चंद्रोदय के अलग अलग समय पर ग्रहणकाल माना जायेगा।     उपलब्ध जानकारी के अनुसार वाराणसी में चंद्रग्रहण 5:09 पर शुरू होकर 6:19 पर समाप्त हो जाएगा। जबकि दिल्ली में  ग्रहण की शुरुआत 5:28, मुम्बई में 6:01, कोलकाता में 4:52, बंगलुरू में 5:49, भोपाल में 5:36, लखनऊ में 5:16 और पटना में 5:00 बजे होगी। 

मंत्री जी ने किया फातमा अस्पताल का उदघाटन

Image
वाराणसी।     यूं तो वाराणसी में छोटे-बड़े कई अस्पताल और नर्सिंग होम हैं, लेकिन आबादी के अनुपात में अस्पतालों की कमी पाई जाती है। साथ ही अक्सर में मानवता की सेवा भावना की कमी पाई जाती है। इसी के मद्देनजर वाराणसी के प्रसिद्ध चिकित्सक परिवार के सदस्य डॉ शहरयार सईद ने लोहता के हरपालपुर में मस्तान बाबा रोड पर फातमा अस्पताल के नाम से एक अस्पताल की स्थापना की है।  जिसका उद्घाटन आज रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में  आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा (दयालू)  ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कम पैसे में अच्छा इलाज उपलब्ध कराने की भावना से खोले गए फातमा अस्पताल की स्थापना के लिए डॉक्टर शहरयार सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे अपील की कि मलिन बस्तियों में समय समय पर मेडिकल कैम्प लगा कर सामाजिक परिवर्तन में भागीदारी सुनिश्चित करें। देखें उदघाटन का वीडियो     अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर जीशान मरियम ने बताया कि अस्पताल मरीजों को 24×7 सेवाएं देगा। जिसमें मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग,

सोमवार को वाराणसी में इन मार्गों पर जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी देखकर ही घर से निकलें

Image
    देव दीपावली पर सोमवार सुबह 11 बजे से वाराणसी में ट्रैफिक डायवर्जन है। पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए शहर से लेकर बाहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन किया गया है। गोदौलिया-दशाश्वमेध और गोदौलिया-मैदागिन के बीच नो व्हीकल जोन घोषित है। इसके अलावा चार और तीन पहिया वाहनों को सोनारपुरा से गोदौलिया चौराहा, बेनिया से रामापुरा और रामापुरा से गोदौलिया के बीच नहीं जाने दिया जाएगा। यह सभी वाहन डायवर्ट होकर आगे जाएंगे।        बेनिया और मैदागिन टाउनहाल पार्किंग में चार, तीन पहिया वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। उधर, पड़ाव सूजाबाद चौकी से चार पहिया, ऑटो को राजघाट पुल नहीं जाने दिया जाएगा। भदऊं चुंगी से भैंसासुर घाट कोई बड़ा वाहन नहीं जाएगा। कज्जाकपुरा तिराहे से बड़े वाहनों को राजघाट जाने पर रोक है। लंका-अस्सी मार्ग पर नहीं चलेंगे वाहन        एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार कीनाराम आश्रम से शिवाला रोड से कोई भी वाहन अस्सी घाट की तरफ नहीं जाएगा। लंका-अस्सी मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं चलेंगे। ब्रॉडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को हरिश्चंद्र घाट मार्ग की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा

देव दीपावली पर वाराणसी में 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश

Image
वाराणसी।        इस वर्ष देव दीपावली 8 नवंबर को पड़ रही है परंतु उसी दिन चंद्रग्रहण होने के कारण देव दीपावली एक दिन पहले 7 नवंबर को मनाई जाएगी। उस दिन अत्यधिक भीड़-भाड़ होने की संभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी वाराणसी का कार्य भी देख रहे आयुक्त वाराणसी मंडल श्री कौशलराज शर्मा ने 7 नवम्बर सोमवार को वाराणसी में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है।     जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि देव दीपावली सबसे ज्यादा जनसहभागिता का त्योहार है, जिसे समस्त सरकारी अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों द्वारा काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। देव दीपावली को देखने हेतु जनपद वाराणसी में काफी अधिक संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक आते हैं। महोत्सव समितियों से समन्वय करके इस पर्व की तैयारियों तथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सरकारी विभागों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतएव जनपद वाराणसी में दिनांक: 07.11.2022 (सोमवार) को देव दीपावली पर्व मनाये जाने के दृष्टिगत उक्त तिथि दिनांक: 07.11.2022 (सोमवार) को एक दिन का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश राजस्व विभाग के माल विभाग सहित समस्त शिक्षण