मंत्री जी ने किया फातमा अस्पताल का उदघाटन


वाराणसी।

    यूं तो वाराणसी में छोटे-बड़े कई अस्पताल और नर्सिंग होम हैं, लेकिन आबादी के अनुपात में अस्पतालों की कमी पाई जाती है। साथ ही अक्सर में मानवता की सेवा भावना की कमी पाई जाती है। इसी के मद्देनजर वाराणसी के प्रसिद्ध चिकित्सक परिवार के सदस्य डॉ शहरयार सईद ने लोहता के हरपालपुर में मस्तान बाबा रोड पर फातमा अस्पताल के नाम से एक अस्पताल की स्थापना की है।  जिसका उद्घाटन आज रविवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा (दयालू) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने कम पैसे में अच्छा इलाज उपलब्ध कराने की भावना से खोले गए फातमा अस्पताल की स्थापना के लिए डॉक्टर शहरयार सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे अपील की कि मलिन बस्तियों में समय समय पर मेडिकल कैम्प लगा कर सामाजिक परिवर्तन में भागीदारी सुनिश्चित करें।

देखें उदघाटन का वीडियो


    अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर जीशान मरियम ने बताया कि अस्पताल मरीजों को 24×7 सेवाएं देगा। जिसमें मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, जनरल सर्जरी, आईसीयू एवं एनआईसीयू सहित इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सुबह और शाम दोनों वक्त ओपीडी की सुविधा प्रदान की जाएगी।


    अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ शहरयार ने बताया कि हमारे वालिद जनाब डॉक्टर बख्तियार सईद साहब की यह एक दिली इच्छा थी कि एक ऐसा अस्पताल कायम किया जाए जहां गरीब भी बेझिझक अच्छे इलाज के लिए आ सकें। उन्होंने बताया कि क़ौम और समाज की खिदमत के जज्बे के साथ इस अस्पताल में चैरिटेबल अस्पताल की दरों पर प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं देने का उनका इरादा है।

    इस अवसर पर डॉ बख्तियार सईद साहब ने  सभी  मेहमानों का स्वागत किया। मुख्य उपस्थिति बुनकर बेरादराना तंज़ीम चौदहों के सरदार हैदर महतो, जमीअत उलमा लोहता के अध्यक्ष अमीनुद्दीन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद मोबीन, अल्तमश अंसारी आदि की रही।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास