सुल्तान क्लब में जोश व खरोश से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 वाराणसी।

     विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की जानिब से संजय गाँधी नगर कालोनी , बड़ीबाज़ार में आज़ादी का अमृत महोत्सव 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया । संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक व प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया, ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से शरोबार नज्मे भी पढ़ी गई। स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। सुल्तान क्लब द्वारा संचालित प्रौण एवं बाल शिक्षा केंद्र (मकतब) के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

देश के साथ वाराणसी में भी रही अमृत महोत्सव की धूम

       इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा। सभी मज़हब के लोगों ने मिलकर भारत को आजादी दिलाई, देश की आजादी में हमारे देश के हजारों लोगों ने फांसी के फंदे को कुबूल किया। हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व साइंस की तालीम भी लेनी होगी। 

      डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को चलना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा,आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा। अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते को अपनाना होगा। कार्यक्रम का संचालन उप सचिव अब्दुर्रहमान ने किया,  सचिव जावेद अख्तर ने लोगों का स्वागत किया। 

          इस अवसर पर श्री मालवीय इंटर कालेज के प्रधनाचार्य मुसर्रत इस्लाम, अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, उपाध्यक्ष महबूब आलम, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज़ मुनीर, अबुल वफ़ा अंसारी, मौलाना अब्दुल्लाह, नसीमुल हक, इरफान इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में गार्जियन और छात्रों ने भाग लिया ।






 

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास