डॉ. एहतेशमुल हक़ दुबारा बने सुल्तान क्लब के अध्यक्ष

 

सुल्तान क्लब के चुनाव में डॉक्टर एहतेशाम अध्यक्ष व जावेद अख्तर को सचिव चुना गया

वाराणसी।

अजय कुमार वर्मा उपाध्यक्ष, एच हसन नन्हें महासचिव बने

     सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" वाराणसी के प्रबंधकारिणी का चुनाव रविवार को रसूलपुरा स्थित कार्यालय में चुनाव अधिकारी श्री अबुल वफ़ा अंसारी की देख रेख में सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ । इस चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ एहतेशामुल हक को एक बार फिर अध्यक्ष व मुस्लिम जावेद अख्तर को सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा (चाँद) को उपाध्यक्ष, एच हसन नन्हें को महासचिव, अब्दुर्रहमान को उपसचिव, शमीम रियाज़ को कोषाध्यक्ष, मुख्तार अहमद अंसारी को लेखा परीक्षक और अबुल वफ़ा अंसारी को सलाहकार के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ रियाज़ अहमद, मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी, मुहम्मद इकराम, खलील अहमद ख़ां, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफिज़ मुनीर, नसीमुल हक व सुलेमान अख्तर निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज सेवा व देशहित के कार्यों को और बढ़ चढ़ कर करने की शपथ ली जिससे संस्था कामयाबी की ओर अग्रसर हो सके।  

    नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी के इमाम ईदैन मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी साहब ने मुबारकबाद व शुमकानाओं के साथ संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रमों के प्रति सभी को एक जुट हो कर लगन और कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने की सलाह दी और लोगों का आभार प्रकट किया।

     ज्ञात हो कि यह संस्था विगत 27 वर्षों से समाज की निःस्वार्थ भाव से सेवा करती चली आरही है, कई निःशुल्क प्रौढ़ एवं बाल शिक्षा केंद्र का संचालन, वर्ष में कई बार निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन , प्राकृतिक आपदा में राहत पहुंचाने का कार्य, बुनकरों और अशिक्षित लोगों को शिक्षा के लिए जागरूक करना, मतदाता जागरूकता अभियान,महिला सशक्तिकरण, हर घर तिरंगा,अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन, महापुरुषों के जन्म दिन पर कार्यक्रम, स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस का आयोजन करती रही है।



Comments

Popular posts from this blog

वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

काशी में जीवंत हुआ गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा