आज़ाद पार्क में निःशुल्क चिकित्सा शिविर कल

 वाराणसी।

         

       सामाजिक संस्था जमीअतुल अंसार और मानव रक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 28 अगस्त प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आजाद पार्क, पीली कोठी में किया गया है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप चौरसिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। मरीजों को दवाएं भी मुफ्त वितरित की जाएगी। 

          जमीअतुल अंसार के महासचिव इशरत उस्मानी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी करेंगे। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की भी निःशुल्क जांच की जाएगी तथा बाढ़ एवं बारिश के कारण शहरी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहे मलेरिया तथा अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास