डिजिटल हुआ वाराणसी विकास प्राधिकरण

  •  सवा करोड़ पेज की जानकारी सिर्फ एक क्लिक से
  • 1984 से 2022 तक की फाइलें हुईं डिजिटलाइज़्ड

वाराणसी।


      वाराणसी विकास प्राधिकरण ने भी डिजिटल इंडिया मुहिम को साकार करते हुए अपने विभाग को पूरी तरह डिजिटलाइज्ड कर लिया है। ऐसे में लोगों को अब प्राधिकरण के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग की साइट पर महज एक क्लिक करने पर फाइल का स्टेटस उपलब्ध हो जायेगा।

       इस बाबत जानकारी देते हुए वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण डिजिटल इंडिया मुहिम से जुड़ कर ई-ऑफिस की तरह काम करने लगा है। इससे दशकों पुराने जर्जर हो चुके कागजों को सहेजने में आसानी होगी। कोटक महेंद्रा बैंक के सहयोग से प्राधिकरण की सारी फाइलों को डिजिटलाइज़्ड किया गया है। अब 1984 से अबतक की फाइलो की डिटेल एक क्लिक से स्क्रीन पर आ जाएगी। इससे फायदा ये होगा कि तमाम फाइलें अधिकारियों के सामने होंगी और इससे प्राधिकरण की आय भी बढ़ेगी। 

       ईशा दुहन ने बताया कि प्राधिकरण के डिजिटलाइज होने से पत्रावली , नोटिस की फाइलें और बड़े मानचित्र को आसानी से देखा जा सकेगा। साथ ही प्राधिकरण को यह पता लगाने में भी आसानी होगी कि उसके आवंटी के पास उसका कितना बकाया है।

       कोटक बैंक के मुख्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कि 21 वार्डों की फाइलों का वर्ष 1984 से जून 2022 तक का  डिजिटलाइजेशन किया जा चुका है। करीब 28 हजार फाइलों के 1.25 करोड़ पन्नों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने में 40 लाख का खर्च और लगभग एक साल का समय लगा है। उन्होंने बताया कि रनिंग फाइलों को भी जल्द डिजिटल कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास