पब्लिक वेलफेयर अस्पताल में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव

 वाराणसी।

https://youtu.be/xj9S84pnXWI

     कमच्छा स्थित पब्लिक वेलफेयर अस्पताल में आज़ादी का अमृत महोत्सव शानदार तरीके से मनाया गया। अध्यक्ष जमाल अहमद ने तिरंगा फहराया और सभी उपस्थित जनों ने राष्टगान पढ़ा। सभी ने देशवासियों में एकता और अखंडता के साथ ही देशप्रेम की भावना को बढ़ाने और देश सेवा का संकल्प लिया।

      मुख्य उपस्थिति वसीम रेयाज़,  रशीद अहमद, अब्दुल मुगनी, अब्दुल अज़ीम, इम्तियाज हुसैन, सलमान शाहिद, तलत महमूद, मोहम्मद मोबीन, शाहिद अली, क़ासिम जुनैद, शाहिद वसीम आदि की रही।













Comments