जामिया रहमानिया में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव

मदरसा जामिया रहमानिया मदनपुरा में आज़ादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

       प्रबंधक हामिद हिलमी, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रहीम और प्रधानाचार्य अब्दुल मतीन ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद सभी शिक्षकों एवं छात्रों सहित मौजूद अभिभावकों ने राष्ट्रगान गाया। 
इसके बाद मदरसा के छात्र एवं छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश करते हुए विभिन्न कलाओं को प्रदर्शित किया।
       प्रोग्राम की समाप्ति पर मदरसा के प्रबंधक हामिद हिलमी, प्रधानाचार्य अब्दुल मतीन, हम्माद वसीम व अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा प्रभातफेरी  निकाली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पाण्डे हवेली में समाप्त हुई।
        मदरसा द्वारा निकाली गयी तिरंगा यात्रा को सभी ने सराहा एवं प्रशंसा किया।












Comments

Popular posts from this blog

काशी में जीवंत हुआ गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा

मुर्री बंद के लिए बावनी पंचायत की अपील

वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम