बेतहाशा महंगाई के खिलाफ अनोखा रोटी प्रदर्शन

    वाराणसी। 

    27 अगस्त शनिवार को पटेल प्रतिमा मलदहिया पर भगत सिंह यूथ फ्रंट के द्वारा बेतहाशा महंगाई के खिलाफ रोटी प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन के दौरान जनता ने जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भगत सिंह यूथ फ्रंट के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा की सरकार आम जनता के परेशानी से दूर हो चुकी है, महंगाई की महामारी अब जानलेवा साबित हो रही है। सरकार की गलत नीति आज जनता के जीवन के लिए काल बन चुकी है। लगातार बेवजह टैक्स बढ़ा कर जनता का खून चूसा जा रहा है। बंद होते कल कारखाने, गिरता रुपया का मूल्य, बर्बाद होते किसान, विकराल होती बेरोज़गारी, दम तोड़ता बुनकारी, और बिना काम के मजदूर इस जानलेवा महंगाई का सामना करने में लाचार हो चुके हैं।  ऐसे में मध्यम वर्गीय परिवार खास कर घरेलू महिलाएं परिवार की चिंता से टेन्शन में हैं।

 Click it 👉 वीडियो में सुनिए महंगाई के खिलाफ पुराने दिनों के नारे

      कोई भी मध्यम वर्ग का दर्द समझने को तैयार नही है।  आटा, तेल, गैस, दूध, दाल, सहित सभी खाद्य पदार्थ 4-4 गुना ज्यादा महंगा हो गया है। कोरोना महामारी के बाद काम धंधा चौपट हो गया है कमाई पूरी तरह से मर गई है ऐसे मे सरकार की इस महंगाई नीति से आम आदमी बेहद हताश और निराश हो चुका है। हम इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को चेताना चाहते हैं कि अब महंगाई पर तत्काल रोक लगाए नहीं तो भारी जन हानि हो जाएगी लोग आत्महत्या को मजबूर हो जायेंगे। 

      हरीश मिश्रा ने कहा कि हम बहुत मजबूर हो कर ये रोटी प्रदर्शन कर रहे हैं सिर्फ इस बात का अहसास कराने के लिए की अगर महंगाई के खिलाफ अब कोई ठोस कदम नही उठाया जाता तो जनता रोटी के खातिर सड़को पर रोती दिखाई देगी।

     प्रदर्शन मे मुख्य रूप से हरीश मिश्रा, रंजीत सेठ, कुवर यादव, अमान अख्तर, आबिद शेख,  शोहराब भाई, देवी प्रसाद यादव, पंडित कमल तिवारी, रवींद्र वर्मा, आकाश, विवेक सिंह, संदीप पाल छोटू आदि शामिल रहे।




        

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास