जस्टिस उदय उमेश ललित ने ली देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ
नई दिल्ली।
देखें: शपथ लेते जस्टिस यू यू ललित
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने आज शनिवार को देश के 49 वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति यू यू ललित को पद की शपथ दिलाई। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। वकालत करते हुए सीधे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बने मुख्य न्यायाधीश ललित का कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा। वो इसी वर्ष 8 नवंबर को रिटायर होंगे।
कल शुक्रवार को जस्टिस एनवी रमना के विदाई समारोह में बोलते हुए जस्टिस यूयू ललित ने अपनी प्राथमिकताओं पर कहा था कि वह मुख्य न्यायाधीश के अपने 74 दिनों के कार्यकाल के दौरान तीन क्षेत्रों पर काम करने की इच्छा रखते हैं:
- सुप्रीम कोर्ट में कम से कम एक संविधान पीठ साल भर काम करे
- कोर्ट में दाखिल केस की लिस्टिंग (सुनवाई के लिए लगने की प्रकिया) को ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी किया जाए।
- ऐसी व्यवस्था होंगी जिसमें वकील केस की जल्द सुनवाई को लेकर संबंधित बेंच के सामने मांग रख सकेंगे।
Comments
Post a Comment