सावन में हर शनिवार से मंगलवार तक नो व्हीकल ज़ोन


वाराणसी।

       वाराणसी में सावन मास के प्रत्येक शनिवार की रात 8 बजे से मंगलवार की सुबह 8 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए सोनारपुरा चौराहा तक, गुरुबाग से रामापुरा होते हुए बेनिया तिराहा तक और भेलूपुर चौराहा से रामापुरा चौराहा तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।          

         सावन भर पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अपने पड़ोसी जनपदों की फोर्स से समन्वय बनाकर अतिरिक्त सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के लिए कहा गया है। 

         पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि सभी प्रमुख गंगा घाटों पर एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के जवान, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात हैं। हाईवे पर पुलिस लगातार भ्रमणशील रहेगी। डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल को विशेष रूप से सक्रिय रखा गया है। दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया, चौक होते हुए मैदागिन तक 750 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़े में तैनात रह कर लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। मेला क्षेत्र में दर्जन भर से ज्यादा स्थान पर पुलिस सहायता केंद्र बनाकर पुलिसकर्मियों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम और प्राथमिक उपचार की सुविधा से लैस किया गया है। 

       कांवड़िया रूट की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है। सावन के पहले दिन फिलहाल भक्तों की ज्यादा भीड़ नहीं उमड़ी है। विश्वनाथ धाम के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के एक हजार से ज्यादा जवान तैनात किये गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास