सावधान! ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कट जाएगा ई चालान

 इन सूरतों में कट जाएगा ई चालान:

  • रेड लाइट पर न रुकने पर 
  • ज़ेबरा लाइन से पहले न रुकने पर
  • पार्किंग के अलावा गाड़ी खड़ी करने पर
  • हेलमेट न लगाने पर
  • तीन सवारी बैठाने पर ..... आदि


वाराणसी। 

       चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल की लाल बत्ती जलने के बाद आप भले ही वहां मौजूद ट्रैफिक हवलदार को चकमा देते हुए आगे बढ़ जाएं मगर वाराणसी स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर की तीसरी आंख को आप धोखा नहीं दे पाएंगे। वाराणसी ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शहर के 17 मेन चौराहों व तिराहों पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए विशेष नजर रखी जा रही है। इन चौराहों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान होना तय है।


      ट्रैफिक कमांड सेंटर के प्रभारी ने बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट के 17 महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस एवं स्मार्ट सिटी कमांड एवं कंट्रोल सेंटर सिगरा से ई चालान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। यातायात प्रभारी के अनुसार इन सभी चौराहों पर 11 जुलाई तक 1826 वाहनों का चालान काटा जा चुका है। जिसमें रेड लाइट सिग्नल की खिलाफवर्जी करने पर 1805 व नो पार्किंग ज़ोन में गाड़ियां खड़ी करने  पर 21 चालान किये गये हैं।

इन चौराहों पर शुरू हुई है ई चालान की व्यवस्था:

  1.  BHU चौराहा
  2. मंडुआडीह चौराहा 
  3. मलदहिया चौराहा
  4. सिगरा चौराहा
  5. साजन चौराहा
  6. रथयात्रा चौराहा
  7.  चेतमणि चौराहा 
  8. पद्मश्री चौराहा
  9. रविन्द्रपुरी चौराहा
  10. चांदपुर चौराहा 
  11. आकाशवाणी तिराहा
  12. गोलगड्डा तिराहा
  13. चौकाघाट चौराहा
  14. आंध्रापुल चौराहा 
  15. आशियाना तिराहा
  16. मरीमाई तिराहा
  17. भिखारीपुर तिराहा 

       वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आप व अन्य को किसी तरह की असुविधा ना हो। चौराहों और तिराहों पर रेड लाइट सिग्नल होने पर ज़ेबरा लाइन के पहले रुकें और सिग्नल ग्रीन होने पर ही अपने वाहनों को आगे बढ़ाएं। बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाएं और तीन सवारी भी ना बैठाएं। चार पहिया वाहन सवार सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। साथ ही निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास