प्रधानमंत्री की वाराणसी यात्रा पर कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा

  • गुरुवार को सुबह नौ से शाम सात बजे तक लागू रहेगा यातायात प्रतिबंध 
  • एंबुलेंस, शव व दिव्यांग वाहन यातायात प्रतिबंधों से रहेंगे मुक्त, लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन से 15 मिनट पहले से रहेगा पूर्ण प्रतिबंध


वाराणसी।

गुरुवार 7 जुलाई को वाराणसी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1800 करोड़ की सौगात देने के लिए वाराणसी पधार रहे हैं। इस परिपेक्ष्य में कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित या डायवर्ट किये गए हैं। इसलिए गुरुवार 7 जुलाई को घर से निकलने से पहले ट्रैफिक की पाबंदियों की जानकारी ज़रूर कर लें, इसलिए कि कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित व रूट डायवर्जन किया गया है। यह प्रतिबंध सुबह नौ से शाम सात बजे तक लागू रहेगा। 

  • पुलिस लाइन, ताड़ीखाना, चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, मलदहिया, सिगरा, रुद्राक्ष व सिगरा स्टेडियम वीवीआइपी मार्ग रहेगा।
  • एंबुलेंस, शव व दिव्यांग वाहन प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। 
  • समस्त प्रकार के वाहन पास सात जुलाई को स्थगित रहेंगे। 
  • पीएम के प्रस्थान के समय से 15 मिनट पूर्व यातायात का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। 

  • जानें प्रतिबंधित मार्गों के बारे में:

  • वीवीआइपी के आगमन व प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहा से एलटी कालेज अर्दली बाजार होते हुए भोजूबीर की तरफ नहीं जा सकेगा। सभी वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा, जो हिमांशु अस्पताल मोड़ से बाएं होकर गंतव्य को जाएंगे। 
  •  आंबेडकर चौराहे से गोलघर कचहरी की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें जेपी मेहता कालेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  •  जेपी मेहता तिराहे से सर्किट हाउस व भोजूबीर की और वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को सेंट्रल जेल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  •  भोजूबीर से वाहनों को एलटी कालेज अर्दली बाजार की ओर नहीं दिया जाएगा। इन्हें मछलीमंडी से मोड़ दिया जाएगा, जो महावीर मंदिर होते हुए गंतव्य को जाएंगे। 
  •  पुलिस लाइन चौराहे से गोलघर कचहरी की ओर जाने वाले वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  • चौकाघाट चौराहे से वाहनों को तेलियाबाग तिराहे की तरफ नहीं जाने देंगे। इन्हें अंधरापुल व कैंट की तरफ मोड़ दिया जाएगा। 
  • संपूर्णानंद विश्वविद्यालय तिराहे से तेलियाबाग की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को लकड़मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 
  • अंधरापुल से वाहन मरीमाई तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 
  •  जय सिंह चौराहे से वाहनों को मलदहिया चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इन्हें चेतगंज की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
  •  इंग्लिशिया लाइन तिराहे से मलदहिया की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें कैंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  •  सिगरा चौराहे से सिगरा पेट्रोल पंप की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास