हज जायरीन को दी गयी हज के अरकान की जानकारी

 वीडियो में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://youtu.be/SFCLPzsQIDg


वाराणसी।

      उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के निर्देशानुसार वराणसी से हज 2022 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए एक ट्रेनिंग कैम्प पूर्वांचल हज सेवा समिति के तत्वाधान में आज बुधवार को  सिटी गर्ल्स इंटर कालेज काज़ी सादुल्लाहपुरा मे लगाया गया। कैम्प में उपस्थित लगभग सौ हज ज़ायरीन को प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर हज ट्रेनर हाजी अदनान खाँ  के द्वारा हज के सफर के शुरू करने से लेकर घर वापस आने तक के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही अहराम बांधने और उमरा व हज के सिलसिले की तमाम बारीकियों से अवगत कराया गया।


            हज के सफर में सऊदी हुकूमत द्वारा प्रतिबंधित सामानों की जानकारी दी गई साथ ही हैंड बैग व बुकिंग लगेज में रखने वालों सामानों के बारे में भी बताया गया। हाजियों को ताकीद की गई कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के हिसाब से ही सामानों की पैकिंग करें वरना इमीग्रेशन में प्रतिबंधित सामान मिलने पर सामान निकालना पड़ेगा।




          कैम्प की शुरुआत क़ुरआन की तिलावत से हुई। हाजियों का स्वागत नाश्ता देकर किया गया। ट्रेनिंग के बाद ज़ोहर की नमाज़ अदा की गई और दोपहर का खाना खिलाने के बाद हाजी साहेबान को रुखसत किया गया। कैम्प में मुख्य उपस्थिति हाजी मोहम्मद ज़ुबैर, तारिक़ हसन बबलू, अहमद अली पप्पू, डॉ. अमीन, रियाज़ अहमद, शम्सुल आरफीन, अख्तर, इम्तियाज़, तलत महमूद, आसिफ आदि की रही।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास