हज जायरीन को दी गयी हज के अरकान की जानकारी
वीडियो में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के निर्देशानुसार वराणसी से हज 2022 पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए एक ट्रेनिंग कैम्प पूर्वांचल हज सेवा समिति के तत्वाधान में आज बुधवार को सिटी गर्ल्स इंटर कालेज काज़ी सादुल्लाहपुरा मे लगाया गया। कैम्प में उपस्थित लगभग सौ हज ज़ायरीन को प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर हज ट्रेनर हाजी अदनान खाँ के द्वारा हज के सफर के शुरू करने से लेकर घर वापस आने तक के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। साथ ही अहराम बांधने और उमरा व हज के सिलसिले की तमाम बारीकियों से अवगत कराया गया।
हज के सफर में सऊदी हुकूमत द्वारा प्रतिबंधित सामानों की जानकारी दी गई साथ ही हैंड बैग व बुकिंग लगेज में रखने वालों सामानों के बारे में भी बताया गया। हाजियों को ताकीद की गई कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के हिसाब से ही सामानों की पैकिंग करें वरना इमीग्रेशन में प्रतिबंधित सामान मिलने पर सामान निकालना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment