शहर के अमन व अमन को बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें

  • हमें न्यायालय से इंसाफ की उम्मीद है: मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी
  • अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद की मीटिंग में शहर वासियों से अमन व अमान बनाये रखने की अपील


वाराणसी।

       अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद के सदस्यों और शहर बनारस के संभ्रांत लोगों की एक मीटिंग मस्जिद बाग ए नूर बुनकर कालोनी में हुई। जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद के सभी विचाराधीन केसेज़ की समीक्षा हुई और आगे की रणनीत पर विचार किया गया।

           उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमेटी के सेक्रेटरी मुफ़्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद और उससे सम्बद्ध परिसर एक सुन्नी वक्फ सम्पत्ति है जिसको 1937 से न्यायालय में स्वीकार किया गया है। और मुसलमान सदियों से ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करते आये हैं, जिसकी  प्रमाणिकता के साक्ष्य मौजूद हैं जिन्हें अदालत में समय समय पर प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरा मामला न्यायालयों में विचाराधीन है इसलिये  सभी नगरवासियों से अपील है कि संयम बनाये रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

       जॉइंट सेक्रेटरी एस. एम. यासीन ने बनारस ज़िला न्यायलय, इलाहाबाद हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में की जा रही कानूनी कार्यवाहियों का विस्तृत ब्यौरा पेश किया।

        अंजुमन के वकीलों मुमताज अहमद, एखलाफ अहमद तथा तौहीद अहमद एडवोकेट ने न्यायिक बिन्दुआ पर प्रकाश डाला। 

           कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के सदर मौलाना अब्दुल बाकी ने, संचालन इशरत उसमानी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी ने किया।

       मीटिंग में मुख्य उपस्थिति  हाजी एखलाक अहमद, मौलाना अब्दुल्ला नासिर क़ासमी, मौलाना जफरुल हुसेनी, मुफ़्ती नियाज़ अहमद, बाईसी तंज़ीम के सरदार हाफिज मोईनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज, मौलाना जियाउर रहमान ज़ियाई, हाजी जलीस अहमद, हाजी इशातियाक अहमद, सरदार अतीकुउल्लाह, हाजी हसीन अहमद, हाजी शोएब अहमद, सरदार इकरामुद्दीन, शमशेर अहमद, अतीक अंसारी, हाजी आफताब आलम, हाजी खुर्शीद, पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद, मौलाना नईम अहमद आदि की रही।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास