अलमहमूद अस्पताल में फ्री मेडिकल कैम्प में 325 ने उठाया लाभ


वाराणसी।

         समाज के गरीब वर्ग तक समुचित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के मकसद से कल रविवार को अलमहमूद सोसाइटी द्वारा संचालित अलमहमूद अस्पताल सुदामापुर बजरडीहा में हाफिज़ अब्दुल कबीर साहब मरहूम की याद में एक फ्री मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया।

           इस कैम्प में जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. बी.के.राय, स्त्री एवं बांझपन विभाग की  डॉ. नेहा तिवारी और डॉ. निदा सलाम, नेत्र रोग विभाग की डॉ. प्रीती अग्रवाल एवं हड्डी रोग विभाग के डॉ. आकाश उपाध्याय के द्वारा 325 मरीजों की जांच की गयी और निशुल्क दवाएं भी दी गयी। हड्डी के मरीजों में कैल्शियम की कमी की जांच बी.एम.डी. मशीन द्वारा निशुल्क कर दवाएं दी गयी। गर्भनिरोधक की इच्छा रखने वाली महिलाओं को निःशुल्क I.U.C.D. भी लगाई गई।

           अध्यक्ष हाजी मोहम्मद ज़ुबैर ने बताया कि आंख के कुछ मरीजों को डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गयी है, अस्पताल द्वारा उनका ऑपरेशन सहित मुकम्मल इलाज निशुल्क कराया जाएगा। इस कैम्प में अलमहमूद सोसाइटी के सचिव हाजी नवेद अशरफ, कोषाध्यक्ष हाजी मोहम्मद नोमान, हाजी अब्दुल मोगनी, हाजी साजिद, अब्दुल लतीफ, डॉ. इलियास, शाहिद अज़ीज़ी, इशरत बेलाल, नवेद इक़बाल, पप्पू, फ़िरोज़ मालिक, गुड्डू और पीयूष सिह सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास