हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दिया इस साल हज के इच्छुक लोगों को एक और मौक़ा

  •  इस वर्ष दुनिया भर से दस लाख लोग करेंगे हज
  • भारत से हज पर जाने के इच्छुक लोगों को हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दिया एक और मौक़ा
  • 22 अप्रैल तक भर सकते हैं हज के लिए दरख्वास्त



हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस वर्ष अर्थात हज 2022 में पवित्र हज यात्रा को जाने के इच्छुक मुस्लिम भाइयों व बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। हज कमेटी ने हज के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का एक और मौका देते हुए दिनांक 09 अप्रैल से 22 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की नई तारीख का ऐलान किया है। जो  लोग पिछली तारीख में फार्म भरने को लेकर असमंजस में थे और फार्म नही भर सके थे उनके साथ ही जो लोग अब हज यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं उनके लिए ये एक बड़ा मौका है। 

सऊदी हुकूमत के हज मंत्रालय द्वारा इस घोषणा के बाद कि इस साल दुनिया भर से दस लाख लोग हज यात्रा कर सकेंगे, भारत से हज के लिए कम आवेदन के मद्देनजर हज कमेटी ने दुबारा से हज के लिए दरख्वास्त मांगने का ये फैसला लिया है।

सऊदी हुकूमत द्वारा जारी शर्तों के मुताबिक इस साल 30 अप्रैल को 65 वर्ष या उससे कम उम्र के व्यक्तियों को ही हज यात्रा की अनुमति दी है। सऊदी सरकार द्वारा मान्यता दी गयी कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही हज पर रवानगी के 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी प्रत्येक हाजी के लिए अनिवार्य की गई है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2022 के लिए आवेदन करने वाले उन तमाम हाजियों की दरख्वास्त निरस्त कर दी है जो 30 अप्रैल 2022 को 65 साल की उम्र पूरी कर लेंगे। सऊदी हुकूमत द्वारा समय पर कोरोना के बचाव के नए एहतियाती उपाय भी लागू किये जा सकते हैं। इसलिए हज कमेटी ने आवेदन करने वाले यात्रियों में से जो अपना आवेदन निरस्त करना चाहें उनको ऐसा करने की भी अनुमति दी है।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास