नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' सदभावना सम्मेलन कल
- सम्मेलन में भारतीयों के शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तर के उत्थान एवं बुनकरों की समस्याओं के निदान पर होगा मंथन
वाराणसी।
देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठन आल इण्डिया कौमी तंजीम के तत्वाधान में “नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' सदभावना सम्मेलन कल 10 नवम्बर बुधवार को 11 बजे दिन में एन आई बनारस लान कज्जाकपुरा (जी. टी. रोड) वाराणसी पर आयोजित किया गया है।
इस संबंध में अशफाक नगर कमच्छा स्थित सम्मेलन के कैंप कार्यलाय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए डा. महफूज़ आलम अंसारी एडवोकेट, हाजी तौफीक कुरैशी तथा वकील अहमद अंसारी आदि ने बताया कि सदभावना सम्मेलन में भारतीयों के शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तर के उत्थान एवं बुनकरों की समस्याओं के निदान पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम के अध्यक्ष श्री तारिक अनवर और पूर्व सांसद श्री उदित राज होंगे। सदभावना सम्मेलन का उदघाटन विशिष्ठ अतिथि श्री लियाकत अली आफाकी, एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स वाराणसी द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रो० असगर अली अंसारी, प्रोफेसर ताहिर कलाम, डॉ. अब्दुस्सलाम अंसारी, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार उपाध्याय व महामंत्री कन्हैया लाल पटेल, दी बनारस बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक कुमार एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के अध्यक्ष गोपाल उपाध्याय भी विशिष्ट वक्ता के तौर पर शामिल होंगे।
Comments
Post a Comment