13 दिसंबर से तीन दिनी वाराणसी प्रवास के दौरान एक दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए 13 से 15 दिसंबर तक प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास का अनुमान
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में तीन दिन का प्रवास कर सकते हैं। शासन की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय को 13 से 15 दिसंबर तक पीएम मोदी के कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्ययोजना भेजी गयी है। तीन दिन में पीएम मोदी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है।
काशी विश्वनाथ धाम को भक्तों को समर्पित करने के बाद पीएम मोदी किसानों से जीरो बजट खेती पर संवाद कर सकते हैं। 14 दिसंबर को देशभर से आये मेयरों के सम्मेलन में भी पीएम मोदी के शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके साथ ही देश के पहले मॉडल ब्लाक सेवापुरी का भी पीएम दौरा कर सकते हैं।
काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद एक महीने तक काशी विश्वनाथ मंदिर को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने के लिए काशी में विशेष आयोजन होते रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। इसमें पीएम मोदी के तीन दिन के काशी प्रवास के दौरान 13 दिसंबर की सुबह 11 बजे से काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह का प्रस्ताव भेजा गया है।
Comments
Post a Comment