Posts

Showing posts from November, 2021

13 दिसंबर से तीन दिनी वाराणसी प्रवास के दौरान एक दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीएम मोदी

Image
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए 13 से 15 दिसंबर तक प्रधानमंत्री के वाराणसी प्रवास का अनुमान      काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में तीन दिन का प्रवास कर सकते हैं। शासन की तरफ से प्रधानमंत्री कार्यालय को 13 से 15 दिसंबर तक पीएम मोदी के कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्ययोजना भेजी गयी है। तीन दिन में पीएम मोदी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल होने का कार्यक्रम है।  काशी विश्वनाथ धाम को भक्तों को समर्पित करने के बाद पीएम मोदी किसानों से जीरो बजट खेती पर संवाद कर सकते हैं। 14 दिसंबर को देशभर से आये मेयरों के सम्मेलन में भी पीएम मोदी के शामिल होने का कार्यक्रम है। इसके साथ ही देश के पहले मॉडल ब्लाक सेवापुरी का भी पीएम दौरा कर सकते हैं।  काशी विश्वनाथ धाम  के उद्घाटन के बाद एक महीने तक काशी विश्वनाथ मंदिर को अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने के लिए काशी में  विशेष आयोजन होते रहेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। इ

किसान आंदोलन के सामने झुकी मोदी सरकार

Image
तीनों कृषि कानून वापस लेने का मोदी का एलान कुछ किसानों को कृषि कानून का महत्व न समझा पाने के कारण कानून वापस लेना कहाँ तक न्यायसंगत? प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून बिल वापस लेने की घोषणा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंने कहा है कि मैं देशवासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें (किसानों को) कृषि कानूनों के फायदे समझा नहीं पाए।         प्रधानमंत्री ने कहा कि आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। मेरी किसानों से अपील है कि अपने घरीं और खेतों में लौटें। जाने और क्या रही प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें : शुरुआत करते हुए  PM मोदी ने कहा कि, आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है। मैं विश्वभर में  सभी लोगों को और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्

बुनकरों की मजदूरी एवं बनारसी वस्त्र की कीमतों में इज़ाफे का एलान

Image
मज़दूरी बढ़ाना स्वागत योग्य लेकिन कपड़े का दाम बढ़ाने का ये उचित समय नही: राजन बहल मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती है बनारसी साड़ी की कीमत: हाजी अब्दुर्रहीम वाराणसी।  कल रविवार को बुनकर कॉलोनी, नाटी इमली में आयोजित बुनकर पंचायत में कमरतोड़ महंगाई एवं बनारसी वस्त्र में उपयोग होने वाले मैटेरियल की कीमतों में भारी उछाल के मद्देनजर बुनकरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत और तैयार बनारसी कपड़ों की कीमतों में 25 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा बुनकर बिरादराना तंजीम के एक वर्ग की ओर से की गई।        चौदहों के सरदार मक़बूल हसन के अनुसार गंभीर आर्थिक संकट एवं पलायन को मजबूर बुनकरों के सामूहिक हितों तथा बनारसी उद्योग के संरक्षण हेतु बुनकरों की मजदूरी एवं तैयार माल के दामों में वृद्धि करना ज़रूरी हो गया था।         तंजीम बाईसी के सरदार इकरामुद्दीन की अध्यक्षता में चौदहों के सरदार हाजी मकबूल हसन और पांचों के सरदार हाजी अली अहमद व हाजी ज़ियाउल हसन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस बुनकर पंचायत में की गई  घोषणाओं का पंचायत में उपस्थित  बुनकरों ने हाथ उठा कर समर्थन किया। क़ुरआन की तिलावत से शुरू कार्यक्रम का संचालन इशरत उस

नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' सदभावना सम्मेलन कल

Image
सम्मेलन में भारतीयों के शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तर के उत्थान एवं बुनकरों की समस्याओं के निदान पर होगा मंथन वाराणसी।  देश के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर सामाजिक संगठन आल इण्डिया कौमी तंजीम के तत्वाधान में “नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो' सदभावना सम्मेलन कल 10 नवम्बर बुधवार को 11 बजे दिन में एन आई बनारस लान कज्जाकपुरा (जी. टी. रोड) वाराणसी पर आयोजित किया गया है।  इस संबंध में अशफाक नगर कमच्छा स्थित सम्मेलन के कैंप कार्यलाय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए डा. महफूज़ आलम अंसारी एडवोकेट, हाजी तौफीक कुरैशी तथा वकील अहमद अंसारी आदि ने बताया कि सदभावना सम्मेलन में भारतीयों के शिक्षा, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्तर के उत्थान एवं बुनकरों की समस्याओं के निदान पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि ऑल इंडिया क़ौमी तंज़ीम के अध्यक्ष श्री तारिक अनवर और पूर्व सांसद श्री उदित राज होंगे। सदभावना सम्मेलन का उदघाटन विशिष्ठ अतिथि श्री लियाकत अली आफाकी, एडिशनल कमिश्नर इनकम टैक्स वाराणसी द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रो० असगर अली अंसारी, प्