बुनकर उद्योग मण्डल ने किया रोज़ा अफ्तार का आयोजन नमाज़ के बाद हुई मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआ वाराणसी। बुनकरों की प्रतिनिधि संस्था बुनकर उद्योग मण्डल ने सोमवार 18 अप्रैल को सिटी गार्डन अंधरापुल में रोज़ा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अफ्तार के बाद मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी की इमामत में मगरिब की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की और अमन व अमान के लिए दुआ मांगी गई। अफ्तार ने दिया सामाजिक रिश्तों को जोड़ने का संदेश मालूम हो कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने रोज़ेदार को अफ्तार कराने का बहुत सवाब बयान फरमाया है, जिसकी वजह से लोग अफ्तार पार्टियों का आयोजन करके पुण्य कमाते हैं। जालान सिंथेटिक्स में अफ्तार पार्टी बुनकर उद्योग मण्डल के आज के अफ्तार कार्यक्रम में मुफ़्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समाज कार्य संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता सलमान बशर, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप ठुबरीकर, आई आई एच टी के निदेशक पी चेन्नारसु, बुनकर तंजीमों के सरदार...
वाराणसी। बुनकर समुदाय अपनी प्राचीन परंपराओं के अनुसार इस वर्ष 18 नवंबर 2022 शुक्रवार के दिन मुर्री (तानी-बाना का कारोबार) बंद रखेगा और पुराना पुल ईदगाह में अगहनी जुमा की नमाज अदा करेगा। साथ ही मुल्क में खुशहाली और कारोबार में बरकत और तरक़्क़ी के लिए विशेष दुआख्वानी करेगा। मालूम हो कि लगभग 450 वर्षों पूर्व जब देश में घोर मंदी आई थी तो हमारे बड़े-बुजुर्गों ने बुनकर भाइयों के साथ व्यापार बंद रखकर अगहन के महीने में जुमा के दिन पुराना पुल ईदगाह पर एकत्र होकर कारोबार में तरक़्क़ी और बरकत के लिए दुआ ख़्वानी की थी और शुक्रवार की नमाज अदा की गई थी। उन्हीं परम्पराओं के अनुसार बावनी पंचायत के अध्यक्ष की सरपरस्ती एवं बाईसी तंज़ीम के सरदार के ज़ेरे इंतेज़ाम प्रतिवर्ष अगहनी जुमे की नमाज़ अदा की जाती है। साथ ही गंगा जमुनी तहज़ीब के फरोग का संदेश दिया जाता है। चौंतीस और बारहों के सरदार भी अपनी काबीना के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ शरीक होते हैं। इसलिए तानी-बाना के कारोबार से जुड़े तमाम बुनकर भाईयों से अपी...
नई दिल्ली। सीबीएसई ने गुरुवार को 2023 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी। सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होकर 21 मार्च 2023 को खत्म होगी। जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएंगी। 10वीं की डेट शीट 👇 12वीं की डेटशीट 👇
Comments
Post a Comment