बुनकर उद्योग मण्डल ने किया रोज़ा अफ्तार का आयोजन नमाज़ के बाद हुई मुल्क में अमन व अमान के लिए दुआ वाराणसी। बुनकरों की प्रतिनिधि संस्था बुनकर उद्योग मण्डल ने सोमवार 18 अप्रैल को सिटी गार्डन अंधरापुल में रोज़ा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया। अफ्तार के बाद मुफ़्ती अब्दुल बातिन नोमानी की इमामत में मगरिब की नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद मुल्क की तरक्की और अमन व अमान के लिए दुआ मांगी गई। अफ्तार ने दिया सामाजिक रिश्तों को जोड़ने का संदेश मालूम हो कि पैगम्बर मोहम्मद साहब ने रोज़ेदार को अफ्तार कराने का बहुत सवाब बयान फरमाया है, जिसकी वजह से लोग अफ्तार पार्टियों का आयोजन करके पुण्य कमाते हैं। जालान सिंथेटिक्स में अफ्तार पार्टी बुनकर उद्योग मण्डल के आज के अफ्तार कार्यक्रम में मुफ़्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समाज कार्य संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय, सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता सलमान बशर, समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, बुनकर सेवा केंद्र के उपनिदेशक संदीप ठुबरीकर, आई आई एच टी के निदेशक पी चेन्नारसु, बुनकर तंजीमों के सरदार...
वाराणसी। बुनकर समुदाय अपनी प्राचीन परंपराओं के अनुसार इस वर्ष 18 नवंबर 2022 शुक्रवार के दिन मुर्री (तानी-बाना का कारोबार) बंद रखेगा और पुराना पुल ईदगाह में अगहनी जुमा की नमाज अदा करेगा। साथ ही मुल्क में खुशहाली और कारोबार में बरकत और तरक़्क़ी के लिए विशेष दुआख्वानी करेगा। मालूम हो कि लगभग 450 वर्षों पूर्व जब देश में घोर मंदी आई थी तो हमारे बड़े-बुजुर्गों ने बुनकर भाइयों के साथ व्यापार बंद रखकर अगहन के महीने में जुमा के दिन पुराना पुल ईदगाह पर एकत्र होकर कारोबार में तरक़्क़ी और बरकत के लिए दुआ ख़्वानी की थी और शुक्रवार की नमाज अदा की गई थी। उन्हीं परम्पराओं के अनुसार बावनी पंचायत के अध्यक्ष की सरपरस्ती एवं बाईसी तंज़ीम के सरदार के ज़ेरे इंतेज़ाम प्रतिवर्ष अगहनी जुमे की नमाज़ अदा की जाती है। साथ ही गंगा जमुनी तहज़ीब के फरोग का संदेश दिया जाता है। चौंतीस और बारहों के सरदार भी अपनी काबीना के साथ पूरी जिम्मेदारी के साथ शरीक होते हैं। इसलिए तानी-बाना के कारोबार से जुड़े तमाम बुनकर भाईयों से अपी...
वाराणसी। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के साथ ही वाराणसी में भी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ ही स्कूलों, मदरसों आदि में उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और मिष्ठान्न वितरण किया गया। मानवाधिकार जनकल्याण समिति वाराणसी इकाई मानवाधिकार जनकल्याण समिति की वाराणसी इकाई ने 74वां गणतंत्र दिवस मंडल अध्यक्ष श्री रजत सिंह की अगुवाई में कोनिया शहरी स्वास्थ केंद्र में तिरंगा झंडा लहरा कर धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर चौकाघाट शहरी स्वास्थ केंद्र के मुख्य अधीक्षक डॉक्टर मनमोहन सिंह, कोनिया अपर स्वास्थ अधीक्षक डॉक्टर अमर पाल यादव व समिति के प्रदेश अध्यक्ष (अल्पसंख्यक) ताहिर शम्स अंसारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर कोनिया स्वास्थ केंद्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद समिति के सभी साथियों ने वाराणसी के जैतपुरा पुलिस स्टेशन पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्हें मानवाधिकार जन कल्याण समिति के बारे में बताया और उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों में मीठा व...
Comments
Post a Comment