गुलाब के बाद शाहीन

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती
तूफान शाहीन (Cyclone Shaheen) को लेकर
चेतावनी जारी की है और बताया है कि गुजरात और
बिहार समेत 7 राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी
बारिश हो सकती है।



नई दिल्ली: 

    अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार सुबह चक्रवाती तूफान ‘शाहीन' में तब्दील हो गया और शाम तक इसके ‘गंभीर चक्रवाती तूफान' में परिवर्तित होने की संभावना है। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। IMD के चक्रवात चेतावनी प्रकोष्ठ ने बताया कि यह तूफान प्रणाली भारतीय तट से दूर जा रही है। IMD ने बताया कि पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान शाहीन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और उत्तरी अरब सागर के मध्य हिस्से में यह पहुंच रहा है।

       गुजरात और बिहार समेत 7 राज्यों में इसके असर स्व अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए अनुमान जारी किया है कि अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान शाहीन (Cyclone Shaheen) के मजबूत होने के आसार हैं। इससे पहले 26 सितंबर को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) ने तबाही मचाई थी, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी।

इन 7 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग (IMD) की बुलेटिन के अनुसार, पूर्वोत्तर अरब सागर और उसके आसपास बना गहरा दबाव अब चक्रवात शाहीन में बदल गया है, जो भारत के अलावा पाकिस्तान और ईरान के पास स्थित है। चक्रवाती तूफान का असर गुजरात, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में देखने को मिल सकता है और इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।

तूफान के खतरनाक रूप लेने की आशंका

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवाती तूफान शाहीन के आज (1 अक्टूबर) देर रात तक या कल सुबह तक खतरनाक रूप लेने की आशंका है। इसकी वजह से कच्छ और सौराष्ट्र में तेज बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, अरब सागर में प्रवेश करने के बाद अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान शाहीन के पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है।

एन डी आर एफ ने संभाला मोर्चा

चक्रवाती तूफान के संकट को देखने हुए गुजरात सरकार एक्टिव मोड में आ चुकी है। गुजरात के सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट रखा गया है। 17 जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला लिया है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी है। वहीं 2 अक्टूबर तक मछली पकड़ने तथा किसी भी तरह की समुद्री गतिविधियों को स्थगित करने की सलाह दी गई है।

चल सकती है 90-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा
आईएमडी ने बताया, 'चक्रवाती तूफान शाहीन  के तेज होने के बाद 90 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अरब सागर में भारत के तटों से पाकिस्तान में मकरान के तटों की तरफ बढ़ने की आशंका है।'

दिल्ली में भी अगले 3 दिन बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान शाहीन (Cyclone Shaheen) का असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर नहीं पड़ेगा, लेकिन इसके बावजूद अगले तीन दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।' मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून की वापसी में देरी के कारण अक्टूबर के पहले सप्ताह में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास