ईद मीलादुन्नबी 19 अक्तूबर मंगल को
- पैग़म्बर मोहम्मद साहब की पैदाइश का महीना रबीउल अव्वल शुरू होने के साथ ही मस्जिदों और घरों में मजलिसों का सिलसिला शुरू
नई दिल्ली में अमारत शरइआ हिन्द के केंद्रीय कार्यालय बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर चाँद कमेटी की मीटिंग में देश के कई शहरों से रबीउल अव्वल के चाँद देखे जाने की तस्दीक़ हो जाने के बाद रबीउल अव्वल का चांद होने का एलान कर दिया गया है। जिसके मुताबिक कल 8 अक्तूबर जुमा को रबीउल अव्वल की पहली तारीख होगी और 19 अक्तूबर मंगल को ईद मीलादुन्नबी मनायी जाएगी।
वाराणसी के लंगड़े हाफिज़ की मस्जिद में इज्तेमाई रुएत हेलाल (चाँद कमेटी) की मीटिंग में भी देश के कई शहरों से आम रुएत की खबरों की तस्दीक करने के बाद एलान किया गया कि रबीउल अव्वल का चांद हो गया है।
मीटिंग में मुफ्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, मौलाना अब्दुल्ला नासिर, मौलाना जियाउर्रहमान ज़ियाई, मौलाना वलीउल्लाह क़ादरी और कन्वीनर अशरफ एडवोकेट शरीक रहे।
मरकज़ी चाँद कमेटी लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने भी रबीउल अव्वल के चाँद होने का एलान कर दिया है।
Comments
Post a Comment