Posts

Showing posts from October, 2021

पीएम मोदी ने किया कुशीनगर International Airport का उदघाटन

  उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा कुशीनगर  श्रीलंका से आई पहली उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बौद्ध धर्मस्थल कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का आज 20 अक्टूबर बुधवार को उदघाटन किया।  जिसकी अनुमानित लागत ₹260 करोड़ है। वहीं, कोलंबो से बौद्ध भिक्षुओं, 5 मंत्रियों समेत 125 सदस्यीय श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल को लेकर आई पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान इस एयरपोर्ट पर लैंड हुई। यहां के लिए होगी फ्लाइटः  इस एयरपोर्ट से चीन, ताइवान, श्रीलंका, जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लोग डायरेक्ट फ्लाइट ले सकेंगे। टूरिज्म के लिहाज से कुशीनगर एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होगा। यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा श्रावस्ती, कौशांबी, और वैशाली की यात्रा करने में भी लोगों को कम समय लगेगा।

Tata की हुई Air India

 देश की राष्ट्रीय एयरलाइंस एयर इंडिया का भी निजीकरण हो गया है। टाटा संस ने 18000 करोड़ की बोली लगा कर एयर इंडिया को खरीद लिया है। यह तो सर्वविवदित है कि बीते कुछ सालों से एयर इंडिया की हालत खस्ताहाल थी और लगातार इसकी माली हालत सुधारने के लिए इसे निजीकरण के दायरे में लाने की बात चल रही थी। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि एयर इंडिया की घर वापसी हुई है। यानी कि 68 साल बाद एयर इंडिया की कमान टाटा संस के हाथों में आ गई है। मालूम हो कि 18000 करोड़ की एयर इंडिया की बोली टाटा संस ने लगाई थी जबकि जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने ₹15100 करोड़ की बोली लगाई थी। इस तरह करीब 68 साल बाद एअर इंडिया घर वापसी करेगी। इस बिडिंग में दो कंपनियां- टाटा समूह और स्पाइसजेट शामिल थी, और एयर इंडिया के टाटा के ही खाते में जाने की संभावना ज्यादा थी, जो कि अब आधिकारिक तौर पर हो ही गई है। इससे पहले 2018 में सरकार ने कंपनी में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी लेकिन उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला था। आपको बता दें कि जे आर डी टाटा, जो खुद भी एक कुशल पायलट थे, ने 1932 में टाटा एयर सर्विसेज शुरू की थी, जो बाद में टाटा एयरलाइंस हुई

ईद मीलादुन्नबी 19 अक्तूबर मंगल को

Image
पैग़म्बर मोहम्मद साहब की पैदाइश का महीना रबीउल अव्वल शुरू होने के साथ ही मस्जिदों और घरों में मजलिसों का सिलसिला शुरू नई दिल्ली में अमारत शरइआ हिन्द के केंद्रीय कार्यालय बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर चाँद कमेटी की मीटिंग में देश के कई शहरों से रबीउल अव्वल के चाँद देखे जाने की तस्दीक़ हो जाने के बाद रबीउल अव्वल का चांद होने का एलान कर दिया गया है। जिसके मुताबिक   कल 8 अक्तूबर जुमा को रबीउल अव्वल की पहली तारीख होगी और 19 अक्तूबर मंगल को ईद मीलादुन्नबी मनायी जाएगी।       वाराणसी के लंगड़े हाफिज़ की मस्जिद में इज्तेमाई रुएत हेलाल (चाँद कमेटी) की मीटिंग में भी देश के कई शहरों से आम रुएत की खबरों की तस्दीक करने के बाद एलान किया गया कि रबीउल अव्वल का चांद हो गया है।  मीटिंग में मुफ्ती ए शहर बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, मौलाना अब्दुल्ला नासिर, मौलाना जियाउर्रहमान ज़ियाई, मौलाना वलीउल्लाह क़ादरी और कन्वीनर अशरफ एडवोकेट शरीक रहे। मरकज़ी चाँद कमेटी लखनऊ के मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली ने भी रबीउल अव्वल के चाँद होने का एलान कर दिया है।  

बनारस के लिये राहत भरी बड़ी खबर

Image
  बनारस हुआ कोरोना मुक्त बनारस में अब कोरोना का कोई एक्टिव केस नही लेकिन सावधानी ज़रूरी है। भीड़ भाड़ से बचें। मास्क का प्रयोग करें और सभी एहतियाती उपायों का पालन करें।

गांधी जयंती पर बंद रहेंगी दुकानें व वाणिज्यिक अधिष्ठान

Image
महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर, 2021 दिन-शनिवार को लोक अवकाश होने के कारण दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान बंद रखें जायेंगे। वाराणसी।        जनपद स्थित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों पर उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 लागू है। अधिनियम की धारा-8 के अन्तर्गत 2 अक्टूबर (महात्मा गाँधी जयन्ती) लोक अवकाश के रूप में घोषित है।        उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 के अन्तर्गत ऐसी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जिन्हें अधिनियम की धारा-5 एवं धारा-8 से छूट प्राप्त है जैसे भोजन, जलपान, सामाचार पत्र, मेडिकल स्टोर्स, चिकित्सकीय एवं शल्य उपकरण की दुकानें, शाक-सब्जी, मिठाई, दूध, फूल, पान एवं सुपारी, मांस, ताज़े फल इत्यादि को छोड़कर अन्य सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान महात्मा गाँधी जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2021 शनिवार को लोक अवकाश होने के कारण बंद रखें जायेंगे।

गुलाब के बाद शाहीन

Image
  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान शाहीन (Cyclone Shaheen) को लेकर चेतावनी जारी की है और बताया है कि गुजरात और बिहार समेत 7 राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। नई दिल्ली:       अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार सुबह चक्रवाती तूफान ‘शाहीन' में तब्दील हो गया और शाम तक इसके ‘गंभीर चक्रवाती तूफान' में परिवर्तित होने की संभावना है। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। IMD के चक्रवात चेतावनी प्रकोष्ठ ने बताया कि यह तूफान प्रणाली भारतीय तट से दूर जा रही है। IMD ने बताया कि पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर बना चक्रवाती तूफान शाहीन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम- उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और उत्तरी अरब सागर के मध्य हिस्से में यह पहुंच रहा है।        गुजरात और बिहार समेत 7 राज्यों में इसके असर स्व अगले 3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए अनुमान जारी किया है कि अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान शाहीन (Cyclone Shaheen) के मजबूत होने के आसार हैं। इससे पहले 26 सितंबर को आंध्