पीएम मोदी ने किया कुशीनगर International Airport का उदघाटन
उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा कुशीनगर श्रीलंका से आई पहली उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बौद्ध धर्मस्थल कुशीनगर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का आज 20 अक्टूबर बुधवार को उदघाटन किया। जिसकी अनुमानित लागत ₹260 करोड़ है। वहीं, कोलंबो से बौद्ध भिक्षुओं, 5 मंत्रियों समेत 125 सदस्यीय श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल को लेकर आई पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान इस एयरपोर्ट पर लैंड हुई। यहां के लिए होगी फ्लाइटः इस एयरपोर्ट से चीन, ताइवान, श्रीलंका, जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर और वियतनाम जैसे दक्षिण एशियाई देशों के लोग डायरेक्ट फ्लाइट ले सकेंगे। टूरिज्म के लिहाज से कुशीनगर एयरपोर्ट काफी महत्वपूर्ण होगा। यहां आने वाले यात्री लुम्बिनी, बोधगया, सारनाथ और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा श्रावस्ती, कौशांबी, और वैशाली की यात्रा करने में भी लोगों को कम समय लगेगा।