फिर आकाश में उड़ेगा जेट

 दोबारा उड़ान भर कर इतिहास रचेगी जेट एयरवेज

एजेंसी

         Jet Airways लगभग तीन साल बाद अगले वित्तीय साल की पहली तिमाही में दोबारा आकाश में उड़ान भर कर इतिहास रचने की तैयारी में है। ऐसा पहली बार होगा जब कोई एयरलाइन बन्द होने के बाद दोबारा अपनी सेवाएं शुरू करेगी।

     जालान कलरॉक कंसोर्टियम के नए मैनेजमेंट के अधीन जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में दिल्ली-मुंबई की उड़ान के साथ डोमेस्टिक सर्विस की शुरुआत करेगी।

        मैनेजिंग कमेटी के अग्रणी सदस्य मुरारीलाल जालान के अनुसार तीसरी या चौथी तिमाही में जेट एयरवेज की इंटरनेशनल सर्विस की शुरुआत की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज का हेड क्वार्टर दिल्ली एन सी आर में जबकि कॉरपोरेट ऑफिस गुरुग्राम में होगा।

      मालूम हो कि नरेश गोयल द्वारा स्थापित जेट एयरवेज फरवरी 2016 में 21.2% मार्केट शेयर के साथ भारत की नंबर एक एयरलाइन थी। लेकिन अप्रैल 2019 में आर्थिक संकट के चलते एयरलाइन का परिचालन बन्द करना पड़ा था।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास