रेलवे की नई सुविधा : बिना टिकट कैंसिल किये बदल सकेंगे यात्रा की तारीख
- रेलवे ने यात्रियों को दिया यात्रा की तारीख बदलने का विकल्प
- सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं यात्रा की तारीख
- रिज़र्वेशन काउंटर से खरीदे गए टिकट पर ही उपलब्ध होगी ये सुविधा
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को टिकट वापस कराए बिना यात्रा की तारीख बदलने का नया नियम जारी किया है। जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। अभी तक यात्रा कार्यक्रम में बदलाव होने पर टिकट कैंसिल करवाने के बाद दूसरा टिकट बनवाना पड़ता था जिसमें यात्रियों को कैंसिलेशन चार्ज के रूप में पैसे का नुकसान उठाना पड़ता था।
इंडियन रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक रिज़र्वेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख से पहले या बाद में यात्रा करने के लिए सिर्फ एक बार ही ऐसा किया जा सकता है। भले ही यात्री के टिकट की उपलब्धता कन्फर्म हो या RAC हो या वेटिंग हो। यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने या पहले करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा। याद रहे कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन खरीदे गए टिकट के लिए ही जारी की गई है, ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।
Comments
Post a Comment