UP में कोरोना की बंदिशें समाप्त


  • रविवार का लॉक डाउन भी खत्म
  • लागू होगी पुरानी साप्ताहिक बंदी


लखनऊ। 


     हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी को खत्म करने का निर्देश जारी किया है। सीएम योगी द्वारा आज टीम 9 के साथ बैठक के बाद दिए गए नए आदेश के मुताबिक रविवार 22 अगस्त  से यूपी को पूरी तरह अनलॉक कर दिया जाएगा। यानी रविवार को लगने वाला लॉकडाउन अब खत्म हो गया है। अब ज़िलों में साप्ताहिक बंदी पुरानी व्यवस्था के अनुसार लागू होगी। लेकिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू की व्यवस्था अभी लागू रहेगी।

    माना जा रहा है कि रक्षा बंधन त्योहार से पहले प्रदेशवासियों को योगी सरकार का यह बड़ा तोहफा है। इससे पहले प्रदेश में शनिवार और रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू था। लेकिन कुछ दिनों पहले 11 अगस्त को ही प्रदेश में शनिवार का कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया था। माना जा रहा है कि अब राज्य में कोरोना के मामले काबू में हैं जिसके कारण ये फैसला लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास