कनाडा और उत्तर पश्चिम अमेरिका में सूरज का क़हर (Heatwave in Canada)

 

  • कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया 5 दिनों में 486 की मौत
  •  49.6°C रिकॉर्ड तापमान दर्ज होने पर कनाडाई गांव के मेयर ने कहा "गांव जल रहा है"



     अमेरिका के उत्तर पश्चिम इलाक़ों और कनाडा में अबतक के उच्चतम तापमान 49.6 के क़हर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कनाडाई प्रांत ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन गांव में रिकॉर्ड 49.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। आग बरसाते सूरज की गर्मी और लू के कारण अकेले इस प्रान्त में पिछले 5 दिनों में 486 मौतें हुई हैं। अधिकारियों के अनुसार मौतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी अत्यधिक गर्मी के कारण हुई है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "हम जानते हैं...यह आखिरी भीषण गर्मी नहीं होने वाली है।"



      जबकि ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के लिटन गांव के मेयर यान पोल्डरमैन ने रिकॉर्ड तापमान 49.6°C दर्ज होने के बाद  कहा कि, "पूरा गांव जल रहा है।" उन्होंने ग्रामीणवासियों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह देते हुए सीबीसी न्यूज़ से कह कि पहली बार धुआं उठने के 15 मिनट के भीतर हर जगह आग ही आग नज़र आ रही थी। विशेषज्ञों ने खेतों और जंगलों में आग लगने की और घटना होने की आशंका जताई है।


      
        गर्मी से राहत हेतु नदी, तालाबों और स्विमिंग पूल आदि जगहों पर लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो रहे हैं।






Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास