Dr. Akbar Ali की मौत पर priyanka Gandhi ने जताया दुख
- उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति
- पूर्वांचल हज सेवा समिति
- जिलाधिकारी वाराणसी
- जनता सेवा अस्पताल सहित दर्जनों संस्थाओं और प्रबुद्धजनों ने भी भेजा शोक संदेश
वाराणसी के प्रसिद्ध हज खिदमतगार और एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट डॉ. अकबर अली साहब के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का सिलसिला जारी है। स्थानीय संस्थाओं के लोग दालमंडी स्थित डॉ. साहब के घर जाकर उनके पुत्र अहमद बेलाल को सांत्वना दे रहे हैं तो वाराणसी के बाहर से शोक संदेशों का सिलसिला भी लगातार जारी है।
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने भी डॉ. अकबर अली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने शौक संदेश में उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति ने डॉ. अकबर अली को कर्मठ, परिश्रमी और लगनशील कार्यकर्ता बताते हुए वाराणसी उड़ान स्थल से हज पर जाने वालों की सेवा और सराहनीय योगदान को याद किया है और उनके आकस्मिक निधन को राज्य हज समिति की अत्यधिक क्षति बताया है।
जनता सेवा अस्पताल ने अपने इमरजेंसी मेडिकल अफसर और 35 सालों तक निशुल्क सेवा देने वाले डॉ. अकबर अली के आकस्मिक निधन को अस्पताल की अपूर्णीय क्षति बताया है और अपने सेमिनार हाल का नाम "डॉ. अकबर अली सेमिनार हाल" रखा है।
जिलाधिकारी वाराणसी श्री कौशल राज शर्मा पहले ही शोक संदेश भेज चुके हैं। इसके अतिरिक्त पूर्वांचल हज सेवा समिति, शाह नर्सिंग होम, रेडक्रॉस सोसायटी, दालमंडी व्यापार मंडल, महानगर कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस, जमीअत उलेमा ज़िला व शहर बनारस, मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी, जमीअतुल अंसार और सुल्तान क्लब सहित कई संस्थाओं ने शोक सभा कर शोक व्यक्त किया है। इसके अतिरिक्त मुफ़्ती ए शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, मौलाना सूफी ज़किउल्लाह क़ादरी, मौलाना हारून रशीद नक्शबंदी, वाराणसी नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन केशव जालान, मौलाना अब्दुल्लाह नासिर, हज कमेटी के पूर्व सदस्य इफ्तिखार अहमद जावेद आदि शहर के प्रबुद्धजनों ने भी डॉ. अकबर अली साहब के इंतेक़ाल पर शोक व्यक्त किया है।मालूम हो कि बीते सोमवार को सुबह अपने घर से ऑपरेशन के लिए शाह नर्सिंग होम जाते वक्त बुलानाला-मैदागीन मार्ग पर सड़क हादसे में डंफर की चपेट में आने से डॉ अकबर अली की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने सड़क निर्माण के दौरान उक्त क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का कोई इंतजाम नहीं किये जाने के कारण प्रशासन की लापरवाही को उनकी मौत का ज़िम्मेदार बताया था।
Comments
Post a Comment