काशी विश्वनाथ धाम के लिए अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद ने किया ज़मीन का तबादला


वाराणसी।

       काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर के विस्तार के लिए  विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद ने ज्ञानवापी मस्जिद के पास स्थित वक़्फ़ बोर्ड की 1700 वर्गफीट ज़मीन का बांसफाटक स्थित एक हज़ार वर्ग फीट ज़मीन से तबादला किया है। ये तबादला वक़्फ़ बोर्ड की मंज़ूरी के बाद अमल में आया है। मालूम हो कि ये वही ज़मीन है जिसपर 1992 में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद ज्ञानवापी मस्जिद के सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम और वाच टावर के लिए वक़्फ़ बोर्ड ने प्रशासन को दिया था। इस जगह को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भी महत्वपूर्ण मानते हुए विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद और प्रशासन ने हासिल करने के लिए पहल की थी।

        मुस्लिम पक्ष की सहमति मिलने के बाद मंदिर की तरफ से बने प्रस्ताव को विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद में रखा गया। परिषद की मंज़ूरी मिलने के बाद दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को जमीन हस्तांतरित कर दी। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए आर्टिकल 31 एक्‍सचेंज आफ प्रापर्टी के तहत नौ लाख उनतीस हजार रुपये के ई स्टाम्प  के जरिए इस संपत्ति का हस्‍तांतरण किया गया है। 

          अंजुमन इन्तेज़ामिया मसाजिद के संयुक्त सचिव एस एम यासीन ने बताया कि ज्ञानवापी मस्जिद के पास मस्जिद के अतिरिक्त वक़्फ़ के दो और प्लाट हैं। जिसमे से प्लाट संख्या 8276 जिसका नगर निगम नम्बर CK 63/19 है और जिसका वास्तविक रकबा 1700 वर्ग फ़ीट था लेकिन मौजूदा लगभग 1300 वर्ग फ़ीट है। इस प्लाट को बांसफाटक लबे सड़क स्थित एक हज़ार वर्ग फीट वाले मकान नम्बरी CK 38/12-13 से तबादला कर लिया गया है। श्री यासीन ने ये भी बताया कि तबादले का ये अमल  दारुल उलूम देवबंद, नदवतुल उलेमा लखनऊ और जामिया अशरफिया मुबारकपुर से फतवा लेने और बनारस के मुस्लिम समुदाय के मानिंद लोगों और उलेमा ए केराम से मशविरे के बाद उत्तर प्रदेश सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की मंज़ूरी से किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास