हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद
- ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई दो रकअत विशेष नमाज़ ए ईदुल अज़हा
- नमाज़ के बाद अल्लाह की बारगाह में पेश की गई क़ुरबानी
- वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने की थी सुरक्षा की चाक व चौबंद व्यवस्था
वाराणसी।
मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार ईदुल अज़हा (बकरीद) आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के चलते कोविड के सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए ईदगाहों और मस्जिदों में दो रकअत ईदुल अज़हा की विशेष नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद देश दुनिया से कोरोना के खात्मे और मुल्क में अमन व अमान और भाईचारगी की दुआ की गई। नमाज़ के बाद लोगों ने अपने घरों में बकरों, मेंढ़ों और भैंसों की क़ुरबानी पेश की।
नमाज़ से पहले तक़रीर करते हुए उलेमा ए केराम ने क़ुरबानी की तारीख और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पैग़म्बर हज़रत इब्राहीम को 80 साल की उम्र में इस्माईल के रुप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई और जब इस्माईल सात वर्ष के हुए तो अल्लाह ने कहा कि इसमाईल को मेरे लिये क़ुरबान करदो। पिता-पुत्र क़ुरबानी के लिए मक्का से मिना पहुंचे और इब्राहीम ने मोहब्बत आड़े न आ जाये इसलिए आंख पर पट्टी बांध कर अपने पुत्र इस्माईल की गर्दन पर छुरी चला दी। जब आंख से पट्टी खोली तो देखा पुत्र इस्माईल खड़े हैं और एक दुंबा (भेड़ की एक नस्ल) की कुर्बानी हुई है। इब्राहीम हैरत में पड़ गए और आसमान की तरफ देखा। अल्लाह ने कहा, ऐ इब्राहीम ये तुम्हारी परीक्षा थी जिसमें तुम कामयाब हो गए और इस क़ुरबानी को हमने रहती दुनिया तक के लिए अमर कर दिया कि जो मालदार होंगे वे हर साल जानवरों की क़ुरबानी पेश करेंगे। और क़ुरबानी करने वाले को जानवर के हर बाल के बदले एक नेकी मिलेगी।
मदनपुरा में मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते DCP काशी ज़ोन श्री अमित कुमार 👆 👇इस अवसर पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी। मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी थी। कमिश्नर ए सतीश गणेश ने ADCP विकास चंद्र त्रिपाठी व अन्य संग मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में पैदल गश्त किया और ईदुल अज़हा की नमाज़ पढ़ निकलने वालों से मिले और ईद की बधाई दी। साथ ही डीसीपी काशी ज़ोन अमित कुमार सहित सभी आलाधिकारी अपने क्षेत्रों में बराबर चक्रमण करते रहे।
नगर निगम ने भी क़ुरबानी के अपशिष्टों को उठाने और साफ सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी।
ईद मुबारक
ReplyDeleteआपको भी ईद मुबारक sir
ReplyDelete