ज़ोर से लगने जा रहा बिजली विभाग का झटका

 

  •  10 हजार रुपये व ज्यादा के बिजली बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन



वाराणसी। बिजली विभाग अब 10 हजार रुपये व उससे अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं का अगले हफ्ते से कनेक्शन काटेगा। इसके लिए अवर अभियंताओं के नेतृत्व में कई टीम गठित की जा रही है। पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज विच्छेदन अभियान की रोज समीक्षा भी करेंगे। इस अभियान की जद में ग्रामीण क्षेत्रों के बकायेदार भी होंगे। अधीक्षण अभियंता-द्वितीय दीपक अग्रवाल ने बताया कि अगले सप्ताह से अभियान शुरू होगा। बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

वाराणसी में भी रही गणतंत्र दिवस समारोह की धूम

काशी में जीवंत हुआ गंगा जमुनी तहजीब का नज़ारा

मुर्री बंद के लिए बावनी पंचायत की अपील