आज भारत माता मंदिर पर धरना देंगे बुनकर
आज भारत माता मंदिर पर धरना देंगे बुनकर
वाराणसी। फ्लैट रेट बिजली मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वादा पूरा न करने से नाराज़ बुनकर गांधी जयंती के दिन भारत माता मंदिर पर शांतिपूर्ण धरना देंगे। विदित हो कि फ्लैट रेट बिजली बिल मुद्दे पर एक सितंबर से पावर लूम बुनकरों द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान ही उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वाहन पर तीन सितम्बर को लखनऊ के खादी भवन में सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल और उत्तर प्रदेश बुनकर सभा व अन्य बुनकर संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच तय पाए मुद्दे पर सरकार के वादा करने के बाद भी आदेश जारी न करने को लेकर बुनकरों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। वार्ता में तय पाया था कि जुलाई तक कि बिल पुरानी दर से पास बुक से जमा की जाएगी और अगस्त से नए फ्लैट रेट लागू होगा जिसको सरकार 15 दिन में बुनकर प्रतिनिधियों से वार्ता कर अंतिम रूप देगी। लेकिन एक महीना होने को आ गया न तो जुलाई तक का बिजली बिल पुरानी दर से जमा करने का आदेश आया और न ही आगे का फ्लैट रेट का प्रावधान लाया गया।
बार बार की याद दहानी के बाद भी सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए बुनकर वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के नेतृत्व में 2 अक्टूबर को भारत माता मंदिर वाराणसी परिसर स्थित गांधी जी की प्रतिमा के सामने कोविड-19 के प्रावधानों का पालन करते हुऐ शान्तिपूर्ण तरीके से सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। एवं 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश बुनकर सभा की संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक भी होगी जिसमें आगे के आंदोलन की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी। मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता भी आयोजित की गई है। यह निर्णय विगत 29 सितंबर को वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ की कॉटन मिल परिसर स्थित कार्यालय में संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। जिसमें मुख्य उपस्थिति ज्वाला सिंह, शैलेश सिंह, अकरम अंसारी, ज़ीशान आलम आदि की रही।
Comments
Post a Comment