UP में शनिवार रविवार का lockdown समाप्त

 

अब केवल रविवार को बन्द रहेंगे प्रतिष्ठान

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अनलॉक 4 की  राज्य सरकार द्वारा जारी guideline में संशोधन करते हुए वीकएंड lockdown अर्थात शुक्रवार की रात 10 से सोमवार की सुबह पांच बजे तक लगने वाले लॉक डाउन को समाप्त कर दिया है। जिससे अब राज्य में सप्ताह के 6 दिन सुबह 9 से रात 9 बजे तक दुकाने खुल सकेंगी। और साप्ताहिक बंदी रविवार को होगी। 

विदित हो कि राज्य और केंद्रशासित सरकारों द्वारा केंद्रीय सरकार द्वारा जारी अनलॉक की गाइडलाइन्स से इतर lockdown लगाने की सूचना के मद्देनजर केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स में साफ कर दिया गया है कि केंद्र की गाइडलाइन्स में राज्य या केंद्रशासित सरकारों द्वारा तब्दीली नही की जा सकती और बिना केंद्र की अनुमति के कंटेन्मेंट ज़ोन के बाहर किसी तरह का lock down भी नही लगा सकती।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास