अब Sunday को भी खुलेंगी दुकानें

  • यूपी में लॉकडाउन पूरी तरह खत्‍म
  • अर्थव्यवस्था को मिलेगी दिशा

       अनलॉक 4 की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश से लॉक डाउन को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। अब रविवार को भी दुकानें खुलेंगी। अब बाजारों की साप्‍ताहिक बंदी की पूर्व निर्धारित व्‍यवस्‍था लागू होगी। बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोले जाएंगे। 

          मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश दिया कि प्रदेश में जो भी विकास की योजनाएं चल रही हैं, उन्हें गति दी जाए। मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए। 

       माननीय मुख्यमंत्री ने कन्‍टेंनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्‍य स्‍थानों पर सभी होटलों और रेस्‍टोरेंटों को शुरू कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही कहा कि इन गतिविधियों के संचालन में संक्रमण से सुरक्षा के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए। कन्टेनमेंट ज़ोन में सख्ती बरक़रार रहेगी। उसमें सघन कान्टैक्ट ट्रेसिंग तथा हाउस टू हाउस सर्विलांस होगा। केवल चिकित्सीय आपाताकालीन स्थिति व आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति न अंदर आ सकेगा, न बाहर जा सकेगा। मुख्‍यमंत्री ने कन्‍टेनमेंट जोन में सभी लोगों का कोविड-19  टेस्‍ट कराया जाने का निर्देश भी दिया। 

         राज्य सरकार के रविवार का लॉकडाउन खत्म करने के आदेश से  कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कारोबारियों का मानना है कि अब रविवार को बाजार के खुलने से औसतन सभी ट्रेड का 30 फीसदी कारोबार बढ़ जाएगा। जबकि होटल , रेस्टोरेंट में 50 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। साथ ही आने वाले तीन चार हफ्तों में  लॉकडाउन से पूर्व का जो कारोबार था उसे पटरी पर लौट आने की उम्मीद जगी है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क और सामाजिक दूरी अनिवार्य रहेगी।

           व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने बताया कि इससे कपड़ा,  रेडीमेड, सराफा, जनरल मर्चेंट व किराना आदि का होलसेल व रिटेल कारोबार बढ़ जाएगा। रविवार को बाजारों के खुलने पर सर्वाधिक रूप से नौकरी करने वाले लोग खरीद फरोख्त करने निकलेंगे जो कि अबतक रविवार के लॉकडाउन के कारण नहीं आ सकते थे। साथ ही होलसेल मार्किट में आसपास के जिलों से रिटेलर की आवक बढ़ेगी। इससे होलसेल बाजार का कारोबार भी बढ़ेगा।            


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास