सरकार की वादाखिलाफी से बुनकरों में नाराज़गी


  • अगली रणनीति के लिए बुनकर महासभा की बैठक कल
  • पासबुक से नही जमा की जा रही बुनकरों की बिजली बिल
  • अभी तक वार्ता में तय हुई किसी बात पर सरकार की तरफ से नही जारी हुआ कोई आदेश 

 वाराणसी (20 सितम्बर)।   पावरलूम बुनकरों को दी जाने वाली फ्लैट रेट बिजली योजना को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा समाप्त किए जाने एवं विद्युत विभाग द्वारा किये जा रहे बुनकरों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश के बुनकरों द्वारा उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वाहन पर एक सितम्बर से की गई अनिश्चित कालीन हड़ताल का संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के आमंत्रण पर दिनांक तीन सितम्बर को खादी भवन लखनऊ में सरकार के प्रतिनिधि अपर मुख्य सचिव  नवनीत सहगल एवं उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रतिनिधियों के बीच घन्टों चली वार्ता के बाद अपर मुख्य सचिव  नवनीत सहगल  ने प्रेस के माध्यम से समस्त बुनकर प्रतिनिधियों के बीच सरकार के निर्णय की घोषणा किया था कि जनवरी 2020 से जूलाई 2020 तक पुराने फ्लैट रेट के हिसाब से ही बुनकरों की बिल जमा होगी और अगस्त 2020 से नई योजना लागू की जाएगी जो कि  बुनकरों से बातचीत कर 15 दिन में फाइनल कर ली जाएगी। साथ ही पास बुक के अतिरिक्त जो फर्जी बकाया बुनकरों के नाम दर्शाया जा रहा है उसे समाप्त करने के लिए अभियान चला कर बिलों का संशोधन किया जाएगा। फ़र्ज़ी बकाये के नाम पर बुनकरों का कोई कनेक्शन काटा नहीं जाएगा और जो कनेक्शन काट दिए गए हैं उनको जोड़ दिया जाएगा। इसी प्रकार से जो फर्जी बकाया पर आर सी जारी की गई है या मुकदमा दर्ज हुआ है वापस होगा और बुनकरों का विद्युत विभाग द्वारा उत्पीड़न नहीं किया जाएगा।

        लेकिन सरकार अपने वादे पर खरी नही उतरी और 15 दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक उक्त सम्बन्ध में कोई भी आदेश जारी न होने के कारण बुनकरों में असंतोष एवं आक्रोश बढ़ता जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों का उत्पीड़न जारी है, काटे गए कनेक्शन जोड़ना तो दूर कनेक्शन काटने का सिलसिला भी लगातार जारी है। 

        ऐसी स्थिति में बुनकरों की समस्याओं के समाधान और आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी दिनांक 21-09-2020 को 10 बजे दिन में वाराणसी पहुंचेंगे। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेशकान्त राय और बुनकर उद्योग फाउंडेशन के महासचिव ज़ुबैर आदिल ने  बताया कि बुनकरों की ज़मीनी हक़ीक़त जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष  बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। उसके बाद प्रदेश संचालन समिति के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास