पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी श्रधांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जिनका 84 साल की उम्र में सोमवार की शाम लगभग 6 बजे निधन हो गया था। मंगलवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति को  सैन्य सम्मान भी दिया गया। पूर्व राष्ट्रपति की इसी महीने दिल्ली स्थित सैनिक अस्पताल में ब्रेन सर्जरी हुई थी। सर्जरी से पहले की गई जांच में उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी थी। पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर केंद्र सरकार ने पूरे देश मे सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई जश्न का समारोह नही होगा।

दिवंगत प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को आज राजधानी दिल्ली के आर्मी अस्पताल से राजाजी मार्ग स्थित  उनके आावास  लाया गया था जहां लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूर्व राष्ट्रपति के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के लोगों ने भी पूर्व राष्ट्रपति को भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की।            अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाहगृह पर सम्पन्न हुआ। कोरोना के चलते अंतिम संस्कार की सीमित संख्या के कारण बहुत सारे लोग शामिल नही हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट

नज़ीर बनारसी की जयंती पर काशी में होगा नामचीन शायरों का जुटान

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए होगा सामूहिक प्रयास